Rajasthan Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी की छठी सूची, 23 उम्मीदवारों के नाम शामिल

Rajasthan Assembly Elections: पार्टी एक-एक कदम फूंक-फूंक कर चल रही है. आइए देखते हैं इस लिस्ट में किन-किन उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Congress-SP alliance

Rajasthan Assembly Elections( Photo Credit : social media)

Advertisment

Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस को छठवीं लिस्ट का इंतजार है. इस लिस्ट में पूरे 33 उम्मीदवार उतारे गए हैं। पार्टी एक-एक कदम फूंक-फूंक कर चल रही है. आइए देखते हैं इस लिस्ट में किन-किन उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं. फुलेरा सीट पर भाजपा का कब्जा कायम है। फुलेरा सीट से कांग्रेस चार विधानसभा चुनाव बुरी तरह हार चुकी है. भाजपा इस सीट को लगातार जीतती आई है। ऐसे में यहां पर कांग्रेस बदलाव के मूड में है.

इन्हें यहां से मिला टिकट

  • संगरिया से अभिमन्यु पूनिया
  • विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल
  • अलवर शहर से अजय अग्रवाल
  • आमेर से प्रशांत शर्मा
  • जमवारामगढ़ से गोपाल मीणा
  • श्री डूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा
  • लोहावट से किशनाराम बिश्नोई
  • मालपुरा से घासीलाल चौधरी
  • हवामहल से आरआर तिवाड़ी
  • दातारामगढ़ से वीरेंद्र सिंह
  • मेड़ता से शिवरतन वाल्मिकी
  • खींवसर से सहदेव चौधरी या दुर्ग सिंह
  • पिलानी से प्रीतराम काला
  • भादरा से अनीता बेनीवाल
  • भरतपुर आरएलडी के लिए छोडी- यहां सुभाष गर्ग प्रत्याशी हैं
  • सूरसागर से शहजाद खान
  • चोरासी से ताराचंद भगोरा
  • फलोदी से प्रकाश छगानी 
  • लाडपुरा से नईमुद्दीन गुड्डू
  • आहोर से सरोज चौधरी
  • पिलानी से पीतराम काला
  • शाहपुरा से मनीष यादव
  • चोमू से शिखा बराला

Source : News Nation Bureau

rajasthan-assembly-elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment