/newsnation/media/media_files/2025/01/06/udr4Ydairm6Ep6LWdqlg.jpg)
bhajan lal sharma SARKAR Photograph: (गूगल)
Bhajanlal Sarkar Big Announcement For Influencer: अगर आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं तो यह खबर आपके काम की है. राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकरा ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए बड़ी सौगात लेकर आई है. इसके लिए बस आपके किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 7 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स चाहिए. जिसके बाद आप राजस्थान सरकार के इस मुहिम से जुड़ सकते हैं. इन दिनों हर वर्ग के लोगों पर सोशल मीडिया का क्रेज है. लोग घंटों सोशल मीडिया पर रील्स और पोस्ट देखकर बीता देते हैं.
भजनलाल सरकार ने इंफ्लुएंसर्स को दिया बड़ा मौका
कुछ लोग तो पैसा कमाने और खुद को फेमस करने के लिए दिन-रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मेहनत भी करते रहते हैं. पिछले कुछ सालों में ऐसे सैकड़ों उदाहरण हमें देखने को मिले हैं, जहां लोग सोशल मीडिया के दम पर फर्श से अर्श तक का सफर तय कर चुके हैं. एक बार वायरल होने के बाद लोगों की जिंदगी बदल चुकी है. कुछ तो ऐसे भी हैं, जो रातों-रात स्टार बन गए.
राजस्थान सरकार के साथ काम करने का अवसर
सोशल मीडिया की ताकत से कोई इनकार नहीं कर सकता है. आज के समय में कोई सेलिब्रिटी हो या नेता हो या फिर सोशल वर्कर, हर कोई सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है और लोगों तक अपनी बातों को पहुंचा रहे हैं. इसी सोशल मीडिया का सहारा अब राजस्थान सरकार भी ले रही है. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा प्रदेश सरकार के अंत्योदय योजना के लक्ष्य को साकार करने के लिए ऐसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को अपने साथ जोड़ने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में BJP से अलग चुनाव लड़ेगी JDU! ललन सिंह ने खेला चुनावी कार्ड
7 हजार फॉलोअर्स वाले भी कर सकते हैं अप्लाई
सरकार की इस मुहिम से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स के कम से कम 7 हजार फॉलोअर्स होने चाहिए. इन्हें दो कैटेगरी में रखा जाएगा. जिस यूजर के 7 हजार से लेकर 1 लाख से कम फॉलोअर्स हैं, उन्हें श्रेणी बी में और जिनके 1 लाख या उससे ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उन्हें श्रेणी ए में रखा जाएगा.
इस तरह से इंफ्लुएंसर्स के काम पर रखी जाएगी निगरानी
जिला स्तर की बात करें तो हर श्रेणी में 1-1 नव प्रसारक और संभाग स्तर पर श्रेणी ए में 2 और श्रेणी बी में 1 नव प्रसारक रखा जाएगा. वहीं, इन इन्फ्लुएंसर्स के काम की निगरानी के लिए भी एक टीम नियुक्त की जाएगी. जो इनके काम का ध्यान रखेगी. साथ ही उन्हें कंटेट क्रिएशन से लेकर SEO, ऑडियो-वीडियो एडिटिंग और ब्रांडिंग से लेकर सोशल मीडिया मैनेजमेंट के काम में भी मदद करेगी. इन सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट्स पर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को हर दिन पोस्ट किया जाएगा. बता दें कि 2024-25 में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार से जोड़ने के लिए नव प्रसारक नीति की घोषणा की गई थी.