Rajasthan BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट को सामने रखा है. इस सूची में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का नाम शामिल है. वसुंधरा राजे सिंधिया को झालरापाटन से टिकट मिला है. कांग्रेस से भाजपा में शामिल ज्योति मिर्धा नागौर से उम्मीदवार है. भाजपा की इस लिस्ट में 83 नामों का ऐलान किया गया है. इनमें से 10 महिलाएं हैं. जयपुर की विद्याधर नगर सीट से विधायक नरपत सिंह राजवी को अब चित्तौड़गढ़ से टिकट दिया गया है.
पहली सूची में भाजपा ने उनका टिकट काट दिया था. उनकी जगह राजसमंद सांसद दीया कुमारी को विद्याधर नगर से टिकट मिला. भाजपा ने कई पूर्व मंत्रियों को टिकट दिया. इस लिस्ट में प्रताप सिंह सिंघवी, श्रीचंद कृपलानी, नरपत सिंह राजवी, ओटाराम देवासी, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, अनिता भदेल, कैचरण सराफ, राजेंद्र राठौड़, वासुदेव देवनानी समेत कई पूर्व मंत्री भी हैं.
वसुंधरा कैंप के कई नेताओं को टिकट
इस लिस्ट में वसुंधरा कैंप के एक दर्जन करीबी नेताओं के नाम हैं. इसमें प्रताप सिंह सिंघवी,अशोक डोगरा, नरपत सिंह राजवी, श्रीचंद कृपलानी, कालीचरण सराफ, कैलाश वर्मा, सिद्धि कुमारी, हेम सिंह भड़ाना, अनिता भदेल, कन्हैया लाल के नाम हैं. वसुंधरा की एक करीबी सिद्धि कुमारी को भी टिकट दिया गया है. ये बीकानेर के पूर्व शाही परिवार से संबंध रखती हैं.
Source : News Nation Bureau