RBSE 12th Results 2021 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने शनिवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 12वीं के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स, सभी स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं. आपको बता दें पिछले साल सभी स्ट्रीम के नतीजे अलग-अलग दिन जारी किए गए थे. राजस्थान बोर्ड (RBSE) 2021 का रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in के पर चेक किए जा सकते हैं. जानकारी के अनुसार राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा में इस साल कुल 9.5 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. कोरोना महामारी के चलते अन्य शिक्षा बोर्ड की तरह राजस्थान बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं के एग्जाम कैंसिल कर दिए थे.
यह भी पढ़ेंःकांग्रेस के संगठन महासचिव और पार्टी के प्रभारी महासचिव जयपुर के लिए रवाना
इसके साथ ही जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, उनको ऑफलाइन एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा. इसकी सूचना बोर्ड द्वारा बाद में दे दी जाएगी. एक जानकारी के अनुसार राजस्थान बोर्ड के 12वीं में इस साल कुल 9.5 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. बोर्ड ने कक्षा 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन का आधार उनके कक्षा 10वीं और 11वीं के अंकों को माना है, जिनके वेटेज के आधार पर बोर्ड के अंक तय किए गए हैं. गौरतलब है कि पिछले साल में RBSE की ओर से 12वीं की तीनों स्ट्रीम के एग्जाम का रिजल्ट अलग-अलग दिन जारी किया गया था. साल 2020 में साइंस का परिणाम 8 जुलाई 2020 को, वाणिज्य का 10 जुलाई 2020 और कला का रिजल्ट 21 जुलाई 2020 को घोषित किया गया था.
यह भी पढ़ेंःमीनाक्षी लेखी ने पहले किसानों को 'मवाली' कहा, विवाद बढ़ा तो मांगी माफी
वहीं, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आईसीएसई (कक्षा 10वीं) और आईएससी (कक्षा 12वीं) के परिणाम जारी किया है. छात्र वेबसाईट के साथ ही मोबाईल से मैसेज भेज अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आईसीएसई में 99.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं आईएससी का पास प्रतिशत 99.76 फीसदी है. आईसीएसई पास प्रतिशत 99.98 फीसदी है। आईसीएसई में लड़कियों और लड़कों दोनों ने 99.98 फीसदी के साथ पास प्रतिशत हासिल किया है. आईएससी के लिए, लड़कों का पास प्रतिशत 99.86 और लड़कियों का पास प्रतिशत 99.66 फीसदी रहा. यानी यहां लड़कों का पास प्रतिशत लड़कियों के मुकाबले अधिक है.
HIGHLIGHTS
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया
- इस बार 12वीं के सभी स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं