राजस्थान में 4 में से 3 विधानसभा सीटीं पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया हैं. राजस्थान उपचुनाव के लिए 23 मार्च से नामांकन शुरू हो जाएंगें, जबकि 3 अप्रैल तक नाम वापसी हो सकेगी. वहीं 17 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. हालांकि अभी साहड़ा, सुजानगढ़, राजसममंद और वल्लभनगर के लिए उपचुनाव तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. उपचुनाव की मतगणना 2 मई को की जाएगी. बता दें कि जिन चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से तीन सीटें कांग्रेस के पास थीं. इन सीटों पर दिवंगत विधायकों के परिवार में टिकट के कई दावेदार सामने आ रहे हैं, जिसके चलते पार्टी की परेशानी बढ़ गई है.
और पढ़ें: राजस्थान भाजपा करेगी राज्य में 9 से 16 तारीख तक धरना प्रदर्शन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया
राजस्थान के राजसमंद जिले की राजसंमद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीटों के लिए 17 अप्रेल को मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 मई को करवाई जाएगी. तीनों विधानसभाओं में कुल 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता है इनमें 3 लाख 80 हजार 192 पुरुष व 3 लाख 63 हजार 610 महिला मतदाता हैं.
भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा में कुल 2 लाख 47 हजार 400 मतदाता हैं, जिनमें से 1 लाख 24 हजार 100 पुरुष और 1 लाख 23 हजार 300 महिलाएं हैं. चुरू जिले की सुजानगढ़ में 2 लाख 74 हजार 792 मतदाताओं में से 1 लाख 43 हजार 374 पुरुष व 1 लाख 31 हजार 418 महिला मतदाता हैं. राजसमंद विधानसभा में 2 लाख 21 हजार 610 मतदाताओं में से 1 लाख 12 हजार 718 पुरुष और 1 लाख 8 हजार 892 महिला मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगी.
तीनों जिलों के लिए अधिसूचना 23 मार्च को जारी होगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा. 30 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच व संवीक्षा होगी तथा 3 अप्रेल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 17 अप्रेल को मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 मई को करवाई जाएगी. तीनों विधानसभाओं में 1145 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें सहाड़ा में 387, सुजानगढ़ में 418 और राजसमंद में 340 मतदान केंद्र बनाए हैं.