राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को बाल दिवस (Children's Day) यानि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर हुए कार्यक्रम में एक बेहद ही विवादित बयान दिया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र की और जवाहर लाल नेहरू की तुलना करते हुए कहा, 'कहां राज भोज, कहां गंगू तेली.' सीएम गहलोत ने कहा, ' '4 महीने सत्ता में आए हुए थे और मंगलयान ऐसे भेज रहे थे जैसे उन्होंने ही जादू से तैयार कर दिया हो. जादूगर तो मैं हूं और ये जादू करने चले थे.'
इतना ही नहीं गहलोत ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, आरएसएस के लोग गाय माता की पूंछ पकड़कर वैतरणी (Asteroid) पार करना चाहते हैं.' उन्होंने ये भी कहा, 'उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग देश को तोड़ना चाहते हैं. लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, इसीलिए सबसे ज्यादा हमला पंडित नेहरू पर करते हैं.'
ये भी पढ़ें: राजस्थान में निकाय चुनाव को लेकर घमासान, कांग्रेस ने घोषणा पत्र तो बीजेपी ने आरोप पत्र जारी किया
राजस्थान सीएम ने कहा, 'पंडित जवाहरलाल नेहरू 10 सालों तक जेल में रहे और 17 साल प्रधानमंत्री रहे. उनकी वजह से ही आज देश में लोकतंत्र स्थापित हो पाया है.' उन्होंने हमला बोलते हुए कहा, 'पूरी बीजेपी और पूरा RSS सब सोच समझकर, जानबूझकर करते हैं क्योंकि इनको मालूम है कि जब हम पंडित नेहरू पर प्रहार करेंगे तो यह देश के अंदर कांग्रेस की जो लीगेसी बनी है उस पर प्रहार करना होगा...'
गहलोत ने कहा, सोशल मीडिया के जरिए नेहरू के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है. इसे नई पीढ़ी के बच्चों को समझना होगा. बीजेपी ने कांग्रेस शासन के 70 साल के काम पर 4 महीने में पानी फेर दिया है.'
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नेहरू की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए पंडित नेहरू के जन्मदिन के मौके पर जयपुर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए थे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो