Rajasthan CM Ashok Gehlot health : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot health) की अचानक से तबीयत बिगड़ गई. सीएम आवास पर मीटिंग लेने जा रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर में चोट लग गई, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद वे व्हीलचेयर पर बैठकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि अब चिंता की कोई बात नहीं है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के चौखट पर बैठे 'वो'... बिहार में अमित शाह की ललकार से चित्त हुआ विपक्ष
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर गुरुवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी की बैठक होनी थी. इस बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे सीएम गहलोत के पैर की अंगुली में अचानक से चोट लग गई और वे गिर गए. इसके बाद उन्हें आनन फानन में एसएमएस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया. उनके पैर में फ्रैक्चर तो नहीं है, इसे लेकर डॉक्टरों ने एक्सरा निकाला है. सीएम अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी अस्पताल पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें : दिल्ली कैबिनेट में फेरबदल, आतिशी को वित्त और राजस्व मंत्रालय भी सौंपे गए
मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के दाएं पैर में फ्रैक्चर है. पैर के अंगूठे में प्लास्टर बंधा हुआ है. उनके पैर में ज्यादा बड़ा फ्रैक्चर नहीं है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. डॉक्टरों की प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.