Rajasthan New CM: राजस्थान में आज भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. इसके साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में आज यानी शुक्रवार को एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंंत्री राजनाथ सिंह, सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
यह खबर भी पढ़े- Bhajan Lal Sharma: राजस्थान को आज मिलेगी नई सरकार, भजनलाल शर्मा संभालेंगे राज्य की कमान
#WATCH | Rajasthan CM designate Bhajanlal Sharma offers prayers at Govind Dev temple in Jaipur, ahead of the swearing-in ceremony today. pic.twitter.com/dXVByyOgLE
— ANI (@ANI) December 15, 2023
वहीं, राजस्थान के मनोनीत उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे न तो कभी टिकट की उम्मीद थी और न ही इस पद की. पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा. पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस के शासन में राजस्थान पिछड़ गया है... चुनाव से पहले इन लोगों ने जनता में जो रेवड़ियां बांटी, वे जनता समझ गई है...उन्होंने राजस्थान के लोगों को धोखा दिया है..."
#WATCH | Rajasthan Deputy CM-designate Dr Prem Chand Bairwa offers prayers at Moti Dungri Ganesh temple in Jaipur, ahead of the oath-taking ceremony today pic.twitter.com/EfAJjHJ6jZ
— ANI (@ANI) December 15, 2023
यह खबर भी पढ़ें- Security breach in Lok Sabha: लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़कर विजिटर गैलरी में कूदे 2 लोग, देखें VIDEO
जयपुर पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मैं यहां आया हूं...मैं भजनलाल शर्मा और उनकी टीम को मैं बधाई देता हूं. निश्चित रूप से PM मोदी की गारंटी को भजनलाल शर्मा पूरा करेंगे ये मैं दावे के साथ कहता हूं. आपको बता दें कि राजस्थान को आज उसकी नई सरकार मिलने वाली है. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने सारी अटकलों और चर्चाओं पर विराम लगाते हुए भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया है. भजन लाल शर्मा बीजेपी के पुराने नेता हैं. वहां चार बार प्रदेश महामंत्री रहे हैं. राजस्थान की सांगानेर सीट से विधायक भजन लाल पहली बार जीतकर ही मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गए हैं.
Source : News Nation Bureau