Advertisment

राजस्थान संकट: CM गहलोत बोले- ऑडियो टेप की जहां चाहे वहां जांच करा लो

राजस्थान संकट (Rajasthan crisis) को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही विधानसभा का सत्र बुलाएंगे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
ashok gehlot

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान में सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान संकट (Rajasthan crisis) को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही विधानसभा का सत्र बुलाएंगे. ऑडियो टेप की जहां चाहे वहां जांच करा लो. विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा.

यह भी पढे़ंः कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट पर अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट, जानिए क्‍या बोले

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आगे कहा कि मैं कोर्ट और जांच एजेंसी के काम में हस्तक्षेप नहीं करता हूं. मैं हमेशा सत्य की राह पर चला हूं. न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. हम छापों से डरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस एकजुट है. पीएम मोदी को अवगत इसलिए कराया, ताकि कल को यह नहीं कहे मुझे जानकारी नहीं थी.

अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा-चुनी हुई सरकार गिराने की कोशिश में BJP

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी. गहलोत ने चिट्ठी के जरिए कहा है कि चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है. पीएम मोदी को लिखे पत्र में गहलोत ने आरोप लगाया है कि राजस्थान की निर्वाचित सरकार को गिराने का प्रयास हो रहा है और इस षड्यंत्र में एक केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं.

पत्र में उन्होंने लिखा है, 'कोविड-19 महामारी के इस दौर में जीवन रक्षा ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. ऐसे में राजस्थान में चुनी हुई सरकार को गिराने का कुप्रयास किया जा रहा है. इस कृत्य में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, बीजेपी के अन्य नेता एवं हमारी पार्टी के कुछ अति महत्वाकांक्षी नेता भी शामिल हैं.'

यह भी पढे़ंः पैंगोंग और गोगरा में भी अड़ंगा लगा रहा चीन, हॉट स्प्रिंग से हटने को तैयार

बता दें कि राजस्थान की राजनीति में आए दिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले एक कथित ऑडियो सामने आया, जिसमें सरकार गिराने की बात की जा रही थी. इस ऑडियो को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि गजेंद्र सिंह शेखावत की आवाज है, जो कि भंवरलाल शर्मा के साथ मिलकर पैसों के लेनदेन की बात कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

PM modi cm-ashok-gehlot rajasthan-political-crisis Sachil Pilot
Advertisment
Advertisment