राजस्थान में सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. पायलट-गहलोत के विवाद के बीच वायरल ऑडियो ने राजस्थान में सियासी भूचाल ला दिया है. ऑडियो को लेकर राजस्थान की SOG टीम दिल्ली पहुंच गई और नोटिस जारी कर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से पूछताछ करेगी. इस बीच गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि अंतर्कलह से परेशान विधायकों वाली कांग्रेस के नेता राहुल जी ने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि देश में कुछ नहीं हो रहा. इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था कि गहलोत सरकार की स्पेशल बाड़ाबंदी: खेलो-नाचो-गाओ, पकाओ-खाओ... मगर राजस्थान की बेहाल जनता के लिए काम करना मना है.
इससे पहले शेखावत ने शुक्रवार को कहा था कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार गिराने की साजिश में उनके कथित तौर पर संलिप्त होने का दावा करने के लिये कांग्रेस जिस ऑडियो क्लिप का हवाला दे रही है, उसमें उनकी आवाज नहीं है और वह हर जांच के लिए तैयार हैं. राजस्थान में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मीडिया में वायरल हुए ऑडियो में बातचीत कर रहे लोगों के बारे में कांग्रेस ने दावा किया है कि यह आवाज कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा, गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा नेता संजय जैन की है. इन रिकार्डिंग में कथित तौर पर विधायकों की खरीद फरोख्त के बारे में चर्चा हो रही है. कांग्रेस ने इस टेप का हवाला देते हुए -मंत्री शेखावत को बर्खास्त करने और उन्हें गिरफतार किए जाने की मांग की है.
इस पर, राजस्थान से भाजपा के वरिष्ठ नेता शेखावत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है। मैं हर जांच के लिए तैयार हूं.’’ बाद में उन्होंने संस्कृत में एक ट्वीट किया कि यतो धर्मस्ततो जयः इसका अर्थ यह होता है कि जहां सच्चाई है, वहां जीत है. शेखावत के करीबी सूत्रों ने कहा कि वह इस विषय में किसी भी जांच में सहयोग करेंगे.
राजस्थान में कांग्रेस के संकट पर बोलीं वसुंधरा राजे- Rajasthan First
राजस्थान में कांग्रेस के संकट पर वसुंधरा राजे ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुकसान आज राजस्थान की जनता को उठाना पड़ रहा है. ऐसे समय में जब हमारे प्रदेश में कोरोना से 500 से अधिक मौतें हो चुकी है और करीब 28,000 लोग कोरोना पॉजिटिव है. ऐसे समय में जब टिड्डी हमारे किसानों के खेतों पर लगातार हमले कर रही है.
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे समय में जब हमारी महिलाओं के खिलाफ अपराध ने सीमाएं लांघ दी है. ऐसे समय में जब प्रदेशभर में बिजली समस्या चरम पर है और ये तो केवल मैं कुछ ही समस्याएं बता रही हूं. कांग्रेस, भाजपा और भाजपा नेतृत्व पर दोष लगाने का प्रयास कर रही है. सरकार के लिए सिर्फ और सिर्फ जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए. कभी तो जनता के बारे में सोचिए.
Source : News Nation Bureau