सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को स्पीकर के नोटिस से जुड़े मामले में शाम 5 बजे विधानसभा अध्यक्ष फैसला लेंगे. स्पीकर और सचिन पायलट गुट ने हाइकोर्ट में सहमति पत्र पेश किया है. हाइकोर्ट में एक बजे मामले पर सुनवाई होगी. पहले इस मामले में स्पीकर भी एक बजे सुनवाई करने वाले थे. गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष सी.पी.जोशी ने विधायकों को कल दोपहर एक बजे तक ही नोटिस का जवाब देने को कहा है. इस याचिका पर आज अपराह्न करीब तीन बजे न्यायमूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा ने सुनवाई की. लेकिन, बागी खेमे के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने नए सिरे से याचिका दाखिल करने के लिए समय मांगा. मामले पर शाम करीब पांच बजे फिर से सुनवाई हुई और उसे खंड पीठ के पास भेज दिया गया.
Source : News Nation Bureau