Rajasthan Election: जयपुर में बोले नड्डा- कांग्रेस राज में वादे करो, बेवफा हो जाओ और फिर...

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान का दौरा किया और चुनावी जनसभा को संबोधित किया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
jp nadda

JP Nadda( Photo Credit : ANI)

Advertisment

Rajasthan Assembly Election 2023 : देश के पांच राज्यों में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावी राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारी जोरों पर है. सभी दलों के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें : Telangana Election: राहुल गांधी ने बताया BRS का क्या है मतलब और कौन है असली पार्टनर

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी. लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी ने राज किया, वे राज कैसा था? वादे करो, बेवफा हो जाओ, भूल जाओ और फिर नए वादे लेकर अगले चुनाव में खड़े हो जाओ. पीएम मोदी ने संस्कृति को बदला और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की, जो कहा है वो करेंगे. जो करेंगे उसको आगे बढ़ाएंगे. अब ऐसी संस्कृति आ गई कि जो कहा था वो किया है, जो नहीं कहा था वे भी करके दिया है.

यह भी पढ़ें : TMC Protest: दिल्ली में TMC सांसदों के साथ पर बैठे अभिषेक बनर्जी, पुलिस ने कई नेताओं को लिया हिरासत में

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जयपुर में 'सुझाव आपका, संकल्प हमारा' अभियान के रथ काफिले को झंडी दिखा कर रवाना किया. आपको बता दें कि राजस्थान में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस दोबारा सत्ता आने के लिए अभी से ही तैयारी में जुट गई है, जबकि भाजपा गहलोत सरकार के हटाने के लिए अपनी नई रणनीति तैयार की है. इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) भी मैदान पर है. हालांकि, सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के लिए मैदान पर उतर गए हैं. हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की है.  

Source : News Nation Bureau

JP Nadda rajasthan-assembly-election-2023 rajasthan election 2023 Jp Nadda attack Congress nadda in Jaipur
Advertisment
Advertisment
Advertisment