कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली मौजूदा राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को यहां कहा कि इस सरकार के पास तीन-चौथाई बहुमत था और इसे अपने पांच साल के कामों का लेखा-जोखा जनता को देना होगा।
सचिन पायलट ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी के कारण अगला विधानसभा चुनाव हार जाएगी।
पायलट ने एक निजी चैनल के साथ इंटरव्यू में कहा, 'राजस्थान में सरकार के पास तीन-चौथाई बहुमत था। वसुंधरा राजे के पौने पांच साल के काम का लेखा-जोखा प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष को देना पड़ेगा। उन्होंने जनता के वोट का अपमान किया है। बीजेपी राजस्थान में अपनी सरकार के प्रदर्शन का का बचाव नहीं कर सकती। यह सरकार काम न करने की वजह से हारेगी।'
और पढ़ें: सीएम शिवराज पर सिंधिया का वार, कहा- विदाई यात्रा को रहें तैयार
पायलट ने आगे कहा, 'बीजेपी को 76 दिन तक राजस्थान में अपना अध्यक्ष नहीं मिल सका, क्योंकि मुख्यमंत्री और दिल्ली में बैठी हुई सरकार में तनातनी थी। राजस्थान में कांग्रेस को मजबूत करने में हर कार्यकर्ता का हाथ है और मैं सौभाग्यशाली अध्यक्ष हूं कि मुझे तमाम नेताओं का सानिध्य मिला है।'
Source : IANS