राजस्थान: किसानों का ज़मीन अधिग्रहण के प्रावधानों के खिलाफ 'जमीन समाधि सत्याग्रह'

राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास नींदड़ गांव में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों ने अपना 'जमीन समाधि सत्याग्रह' आंदोलन रविवार को दूसरे दिन भी जारी रखा.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
farmers

Rajasthan Farmers( Photo Credit : (फोटो-ANI))

Advertisment

राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास नींदड़ गांव में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों ने अपना 'जमीन समाधि सत्याग्रह' आंदोलन रविवार को दूसरे दिन भी जारी रखा. शहर के बाहरी क्षेत्र स्थित नींदड़ गांव के किसान जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे भूमि अधिग्रहण के संदर्भ में संशोधित भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत मुआवजा देने की मांग को लेकर 'जमीन समाधि सत्याग्रह' आंदोलन कर रहे हैं.

इससे पहले जनवरी में किसानों ने चार दिन आंदोलन किया था जिसे मुख्य सचेतक महेश जोशी के हस्तक्षेप के बाद स्थगित कर दिया गया था.नींदड़ बचाओ किसान संघर्ष समिति के नेता नागेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 50,850 करोड़ रुपये वितरित, तीन किस्तों में छह हजार रुपये की मिलती है मदद

उन्होंने कहा कि रविवार को पांच महिलाओं सहित 21 किसान जमीन समाधि सत्याग्रह मे शामिल हुए.आंदोलनकारी किसान जयपुर विकास प्राधिकरण की एक आवासीय परियोजना के लिए अधिग्रहण की जा रही 1,300 बीघा से अधिक भूमि का विरोध कर रहे है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

Jaipur farmers rajasthan Protest JDA Zameen Samadhi Satyagraha
Advertisment
Advertisment
Advertisment