राजस्थान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने ओल्ड MREC कैंपस राजकीय कॉलोनी प्रोजेक्ट में अनियमितता को लेकर एक पत्र सीएम भजन लाल शर्मा को लिखा है. इसमें कहा गया कि इस प्रोजेक्ट को बिना मंजूरी के आगे बढ़ाया गया है. किरोड़ी लाल मीणा ने पत्र में 1146 करोड़ रुपए के घोटाले होने की संभावना को व्यक्त किया है. जयपुर में गांधीनगर स्थित ओल्ड एमआरईसी कैम्पस व राजकीय कॉलोनी के पुनर्विकास योजना के नाम पीपीपी मॉडल पर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाने के प्रोजेक्ट में अनियमिता की बात कही है. पत्र के जरिए इस प्रोजेक्ट में कुछ अफसरों पर आरईडीसीसी से सांठ-गांठ कर काली कमाई का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: संजय सिंह के आश्वासन के बाद भी नहीं रुकीं स्वाति मालीवाल, ये देखकर विभव के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
इस योजना को सीएम, वित्त मंत्री और कैबिनेट से अनुमोदित करावाए बिना ही काम शुरू करने का आरोप लगाया है. कृषि मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम की ओर से फाइल लौटी दी गई थी. मीणा ने आरोप लगाते हुए लिखा,''इस योजना को क्रियान्वित करना वर्तमान सरकार को विश्वास में लिए बिना कुछ अधिकारियों की स्वार्थ सिद्धि और मिलीभगत को सामने लाता है.''मीणा की मांग है कि इस मामले की वित्तीय जांच होनी चाहिए. जांच होने तक योजना को लागू करने पर प्रतिबंध लगना ही चाहिए.
सीएम का ध्यान आकर्षित किया
पत्र के जरिए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम का ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने पेड़ काटे जाने का जिक्र किया है. किरोड़ी ने ये भी कहा कि इस योजना को लेकर कैबिनेट से मंजूरी प्राप्त नहीं हुई है. मंत्री ने सरकार को चेताया है कि इस योजना में सरकार को करीब 1146 करोड़ का नुकसान होने की संभावना है. पत्र में किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा है कि मास्टर प्लान में गांधीनगर में 18 से 19 मंजिला इमारतें को बनाने प्रावधान नहीं है। इसमें किसी तरह के व्यावसायिक उपयोग की अनुमति नहीं दी है। इसके बाद भी इस योजना को कैसे आगे बढ़ाया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau