Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी समेत सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में जुट गई हैं. इस बीच सीएम अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने चुनाव साल में राजस्थान की जनता को बड़ी सौगात दी है. राजस्थान की गहलोत सरकार ने हर महीने 100 यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा की है. उन्होंने खुद ट्वीट कर लोगों को इसकी जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Speech : अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार, चाहे देश में हों या विदेश में हों उनका...
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन और लोगों से बातचीत करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए. इस महीने यानी मई में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला, जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है. 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले लोगों का बिजली बिल शून्य होगा. उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा.
यह भी पढ़ें : Rajasthan: पीएम मोदी की जनसभा से कांग्रेस का पारा हाई, फिर सचिन पायलट ने बढ़ाई टेंशन
महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 31, 2023
- मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है.
-
- 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली… pic.twitter.com/z27tJRuyaf
उन्होंने कहा कि 100 यूनिट प्रतिमाह से अधिक उपयोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी बिजली बिल नहीं देना होगा. खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली यूज करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी.