राजस्थान के बारां जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. पानी की ताकत जानने के बावजूद लोगों हादसे को खुद निमंत्रण दे रहे हैं. देश की रक्षा करने वाले आर्मी जवान भी बारां में एक ऐसी ही भूल कर दी जिसकी वजह से उनकी जान पर बन आई.
गुरुवार को हनावदाशाजी कस्बे के पास परवन नदी के पुल पर एक आर्मी का ट्रक गुजरने की कोशिश की. नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था. इसके बावजूद सामान से भरा हुआ ट्रक लेकर तीन आर्मी जवान पुल पार करने की कोशिश की. ट्रक जैसे आगे गुजरा पानी में बहकर पलट गया.
इसे भी पढ़ें:कश्मीर के कठुआ से जैश के 3 आतंकवादी गिरफ्तार, कई खतरनाक हथियार किए गए बरामद
जिसके बाद ट्रक सवार जवान जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. लेकिन ट्रक पानी में तिनके की तरह बह गया. देखें कैसे पानी ने भारी भरकम ट्रक को अपने आगोश में लिया.-
भीषण हादसा होते देख वहां लोग इक्ट्ठा हो गये. किसी ने पूरे वाकये का वीडियो बना लिया. बता दें कि आर्मी का ट्रक मनोहर थाने के हरनावदाशाहजी होते हुए बारां आ रहा था.