राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायु सेना की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. जानकारी के मुताबिक बुधावार को बाड़मेर के चौहटन पहाड़ी हिल टॉप सड़क से सेना की एक गाड़ी गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई है जबकि 5 जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी में कुल 8 जवान सवार थे. हादसे के बाद गाड़ी में फंसे जवानों को बाहर निकाला गया और गायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें: INX और पी चिदंबरम से जुड़े इस मामले में अब तक क्या हुआ, देखें टाइम लाइन
जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुई एयरफोर्स की गाड़ी असल में एक टाटा ट्रक था जो हिलटॉप पर चल रहे कार्य की निगरानी करने गया था. बताया जा रहा है कि ट्रक क्षतिग्रस्त सड़क से गुजर रहा था तभी अचानक पलटकर पहाड़ी से लड़क गया.
यह भी पढ़ें: INX Media Case में अबतक क्या-क्या हुआ, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमन मौके पर पहुंची और जवानों को बाहर निकाला. घायल जवानों को 108 एम्बुलेंस से चौहटन अस्पताल पहुंचाया गया है. अस्पताल में घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू हो गया है.