Advertisment

Karauli Accident: करौली में बड़ा हादसा, ट्रक-कार की आमने-सामने टक्कर में 9 लोगों की मौत

Karauli Accident: करौली में हुए हादसे में मरने वालों में छह महिलाएं हैं, दो बच्चे और पुरुष हैं. बताया जा रहा है कि सेकेंड हैंड बुलैरों की पूजापाठ कराकर सभी लोग वापस लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Karauli Accident

Karauli Accident( Photo Credit : social media)

Advertisment

Karauli Accident: करौली में सोमवार शाम करौली-मंडारायल मार्ग डूंडा पुरा मोड़ के करीब ट्रक-कार की आमने-सामने भिड़त हो गई. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में छह महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष हैं. मृतकों के शव करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है. एडीएम राजवीर चौधरी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया. कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय भी घटना स्थल पर पहुंचे. राहत एवं बचाव कार्यों से संबंधित जानकारी ली गई है. यहां पर मौजूद अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. हादसा कैसे हुआ, इसे लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. 

ये भी पढ़ें: Medha Patkar: सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को पांच महीने की जेल की सजा, मानहानि मामले में देने होंगे 10 लाख

बोलेरो का पूजन कराकर गांव लौट रहे थे

सभी मृतक श्योपुर के निवासी हैं. मृतक कैला देवी से बोलेरो का पूजन कराकर गांव लौट रहे थे. वापसी के वक्त ट्रक की टक्कर से हादसा हुआ. इसमें नौ लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही सेकंड हैंड बोलेरो खरीदी थी. एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय के अनुसार, ‘ट्रक और बोलेरे के बीच ये टक्कर हुई है. शुरुआती स्तर  पर मिली सूचना के अनुसार, मृतक श्योरपुर के निवासी हैं. इनके पास से श्योरपुर का ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई. वहीं चार गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. 

हादसे की पूरी जानकारी दी

इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने हादसे को लेकर जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना से फोन पर हादसे की पूरी जानकारी दी है. अधिकारियों को घायलों के उपचार के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. वहीं इस दौरान आवश्यक कदम को उठाने को कहा गया है. मंत्री ने जयपुर रेफर होने वाले घायलों के उपचार को लेकर सभी जरूरी इंतजाम करने का आश्वासन दिया है.

Source : News Nation Bureau

newsnation Rajasthan news today Rajasthan latest news Karauli Accident karauli road accident karauli news today Karauli latest news Karauli news hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment