राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है. दिनों दिन स्थिति भयावह होती जा रही है. बिगड़ते हालातों को देखकर राज्य सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. राज्य सरकार ने कोरोना (*Corona) की नई गाइनलाइन जारी कर दी है. राजस्थान सरकार ने राज्य में 17 मई तक महामारी रेड अलर्ट कर्फ्यू का ऐलान किया है. यानी राज्य में कोविड -19 (Covid 19) के प्रसार को रोकने के लिए पहले से जारी लॉकडाउन को आगे भी जारी रहेगा. लेकिन इस बार पहले के मुकाबले सख्ती ज्यादा कड़ी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: Corona कहर जारीः 24 घंटों में आए 3.94 लाख केस, 3,388 की मौत
कोरोना की नई गाइडलाइन में सख्त हुए नियम
- राजस्थान में अब 17 मई तक रेड अलर्ट कर्फ्यू.
- 31 मेहमानों के साथ शादी, उल्लंघन पर 1 लाख का जुर्माना.
- सभी कार्यालय, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद रहेंगे.
- किराना, दूध, सब्जी चाहिए तो पैदल जाएं. गाड़ी ले जाने पर रोक.
- किराना, दूध, सब्जी की दुकानें सिर्फ सोमवार से शुक्रवार सिर्फ सुबह के 5 घंटे खुलेंगी.
- बेकरी, रेस्टोरेंट बंद रहेंगे, सिर्फ होम डिलिवरी की सुविधा जारी रहेगी.
- दुकानदार पर मास्क न होने पर दुकान सील होगी.
- बस, रेल से लाने वाले यात्रियों को टिकट दिखाने पर यात्रा की अनुमति.
- दोपहर 12 से सुबह 5 बजे तक बेवजह घूमते मिले तो क्वारंटाइन होंगे. नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही छोड़ा जाएगा.
- निजी यात्रा बसों में सिर्फ 50 फीसदी यात्रियों की अनुमति.
- अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को ही अनुमति.
- सिनेमा हॉल्स, थिएटर, मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे.
- जिम, स्विमिंग पूल बंद.
- खेल के मैदान, पार्क सुबह 5 से 11 बजे तक खुले रहेंगे.
- अब RUHS का रेफरल हॉस्पिटल बनेगा जयपुर का एसएमएस अस्पताल.
- कोरोना मरीजों के लिए 1000 पलंग आरक्षित.
- राजस्थान में जिन कोरोना मरीजों का ऑक्सीजन स्तर 90 से ज़्यादा होगा उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया जाएगा.
- यदि अन्य गंभीर कारण हो तो ही ऐसे कोरोना पेशेंट्स को अस्पताल में जगह मिलेगी.
यह भी पढ़ें: LIVE: कोरोना का तांडव जारी, रोकथाम के लिए आज से तीसरे चरण में वैक्सीनेशन
बता दें कि राजस्थान में कोरोना मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है. शुक्रवार को राज्य में 17,155 नए कोरोना के मरीज मिले, जबकि 155 मौतें दर्ज की गईं. इसी के साथ अब तक राजस्थान में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4239 पहुंच गया है. राज्य में फिलहाल सक्रिय मामले 1,76,485 हैं. हालांकि 4,17,277 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. जिनमें से 10,034 लोग शुक्रवार को अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए.
HIGHLIGHTS
- राजस्थान में बढ़ा लॉकडाउन
- 17 मई तक रेड अलर्ट कर्फ्यू
- नई कोरोना गाइडलाइन जारी