गर्मी का कहर जारी है. भीषण गर्मी की चपेट में राजस्थान आ गया है. दिन में लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर की रातें भी आग उबल रही है. इस भीषण गर्मी में बाहर निकलना मानो अंगारों से मुकाबला करने जैसा है. प्रचंड गर्मी में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गए हैं. श्रीगंगानगर चूरू समेत कई जिलों में गर्मी का कहर जारी है. पारा 48.5 डिग्री पर पहुंच गया है. जहां बाड़मेर में दिन का तापामान 47 डिग्री पहुंच गया है. वहीं रात का पारा 33.1 पर पहुंच गया है. मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार की रात सबसे गर्म रात है.
यह भी पढ़ें - संजय दत्त ने नरगिस की याद में खोले बचपन के दरवाजे
गर्म हवाओं की वजह से पंखें बेअसर हो गए हैं. लोग कूलर, एसी के सहारे रात काटने को मजबूर हैं. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के 27 जिलों में
रेड अलर्ट जारी कर दिया है. तापमान की अधिकता के कारण छतों पर लगी टंकियों का पानी उबलने लगा है. इस पानी से नहाना तो दूर, हाथ धोना तक मुश्किल हो रहा है. कूलर में दिन में कई बार पानी डालना पड़ रहा है. गरम हवाओं को रोकने और गर्मी को कुछ कम करने के लिए कई लोग अपने घरों एवं दुकानों के बाहर दोपहर-शाम को पानी का छिड़काव करते नजर आ रहे हैं
75 साल का पुराना रिकॉर्ड टूटा
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में तापमान नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. जिले में लगातार पारे में उछाल के साथ 75 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. यहां
शुक्रवार को तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया. श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 49.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जिले में 75 साल पहले मई 1944 में ऐसी भीषण गर्मी पड़ी थी और तापमान 49.4 डिग्री हो गया था. वहीं, शुक्रवार को जिले ने अपना 75 साल पुराना गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें - आधार कार्ड खो गया है तो कोई बात नहीं, अब सिर्फ 50 रुपये में कराएं री-प्रिंट
इन जिलों का गर्मी से बुरा हाल
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली श्री गंगानगर को अगले पांच दिन तक रेड जोन में रखा गया
है. वहीं पूर्वी राजस्थान में एक से तीन जून तक अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा सीकर, टोंक को
रेड अलर्ट में शामिल किया गया हैं.
यह भी पढ़ें - दिल्ली में बसपा सुप्रीमो कर रहीं हार की समीक्षा, संगठन में हो सकता है बड़ा बदलाव
पूरे शरीर को ढककर निकलें बाहर
चिकित्सा मंत्री ने भी चिकित्सा विभाग को अलर्ट मोड पर रखा है. प्रदेश के सभी हॉस्पिटल्स में गर्मी को देखकर विशेष निर्देश जारी किए हैं. प्रचंड गर्मी को देखकर डॉक्टर्स लोगों को दिन में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं. अगर निकलना पड़े तो पूरे शरीर को ढककर निकलें. पर्याप्त पानी पीते रहें.
HIGHLIGHTS
- गर्मी का कहर जारी
- जन जीवन अस्त व्यस्त
- बाहर निकलना दूभर
Source : Lal Singh Fauzdar