राजस्थान के बारां में एसीबी (ACB) की टीम ने खनन विभाग के सर्वेयर गिरिराज मीणा को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरिराज मीणा को रंगे हाथों पकड़ा है. बताया जा रहा है कि तलवाड़ा निवासी मधु नायक से गिरिराज मीणा उसकी मिट्टी से भरी डंपर का 1 लाख रुपए का चालान बना दिया था और भविष्य में गाड़ी चलाने और चालान नहीं बनाने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग कर रहा था. मधु नायक पहले तो गिरिराज मीणा को 10 हजार का रिश्तव दिया. लेकिन बाद में एसीबी से इसकी शिकायत कर दी.
इसे भी पढ़ें:लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी जम्मू-कश्मीर आरक्षण विधेयक को मिली मंजूरी, जानें कैसे सरकार हुई सफल
जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया. आज सुबह यानी सोमवार को शिकायतकर्ता मधु नायक 10 हजार रुपए गिरिराज मीणा को देने पहुंचा. एसीबी ने छापेमारी करके सर्वेयर गिरिराज मीणा को 10 हजार रुपए रंगे हाथ लेते हुए पकड़ लिया. एसीबी ने आरोपी को जेल भेज दिया है.