राजस्थान में गहलोत सरकार का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ गुड़गांव के एक होटल में हैं. लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उधर बीजेपी ने साफ कर दिया है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में चल रहे रस्साकशी से उनका कोई लेना देना नहीं है.
फिलहाल बीजेपी राजस्थान में वेट और वाच की नीति पर चल रही है. पार्टी का मानना है कि पूरा विवाद कांग्रेस में पॉवर शेयरिंग को लेकर चल रहे विवाद और गहलोत सरकार को लेकर नाराजगी से उपजा है.
और पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर संकट; अशोक गहलोत और सचिन पायलट को SOG ने भेजा नोटिस
राजस्थान में छिड़ी सियासी घमासान के बीच खेल मंत्री अशोक चांदना ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और बिना नाम लिए सचिन पायलट पर भी निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि जो ज्योतिरादित्य सिंधिया बनना चाहते हैं वो सबक लें कि एमपी में ज्योतिरादित्य का क्या हाल है. बता दें कि चांदना अशोक खेमे के मंत्री माने जाते हैं.
गौरतलब है कि शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक प्रेस मीट बुलाई और बीजेपी को उन्होंने 'बेशर्म पार्टी' कहा. उन्होंने कहा कि वह ऐसी पार्टी है जो कांग्रेस सरकार को उस समय गिराने की कोशिश कर रही थी, जब वह कोविड -19 संकट से निपटने में व्यस्त थी. इसी बीच उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शनिवार को दिल्ली पहुंच गए और इसके बाद कयास लगने की गति और तेज हो गई.