Advertisment

Sachin Pilot Vs Ashok Gehlot: पायलट साहब पर अनुशासन की कार्रवाई कर के बताओ: राजस्थान मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा

Challenge to Congress high kaman, if you have guts, than take action against Sachin Pailot : राजस्थान कांग्रेस के भीतर की लड़ाई अभी तक सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच ही थी. पत्र लिखने से लेकर धरना प्रदर्शन तक दोनों ही नेता बोल रहे थे. लेकिन अब राजस्थान कांग्रेस के नेता और मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने कांग्रेस हाई कमान को ही ओपन चैलेंज...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Rajasthan Minister Rajendra Singh Gudha

Rajasthan Minister Rajendra Singh Gudha( Photo Credit : ANI)

Advertisment

Challenge to Congress high kaman, if you have guts, than take action against Sachin Pailot : राजस्थान कांग्रेस के भीतर की लड़ाई अभी तक सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच ही थी. पत्र लिखने से लेकर धरना प्रदर्शन तक दोनों ही नेता बोल रहे थे. लेकिन अब राजस्थान कांग्रेस के नेता और मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने कांग्रेस हाई कमान को ही ओपन चैलेंज दे दिया है. राजेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर कांग्रेस हाई कमान में दम है, तो वो पायलट साहब के खिलाफ कार्रवाई करके दिखाए. वो एक सभा में बोल रहे थे. 

मंच से राजेंद्र सिंह ने लगाई हाई कमान को ललकार

राजस्थान के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने झुंझुनू की एक जनसभा में मंच से ललकारते हुए कहा, 'पायलट साहब आप चिंता मत करना, मैं आपको बताना चाहता हूं कि राजस्थान के सभी धर्म-जाति और बिरादरी का नौजवान आपके पीछे खड़ा है. मैं चुनौती देना चाहता हूं कि अगर मां का दूध पिया है तो पायलट साहब पर अनुशासन की कार्रवाई कर के बताओ.' 

ये भी पढ़ें : Karnataka Elections 2023: BJP ने पार्टी उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

'हमारी कथनी-करनी में फर्क न हो'

कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी झुंझुनू में मौजूद थे. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी विपक्ष में थी जब वसुंधरा राजे की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, हमारा मानना था कि इसकी जांच होनी चाहिए हमने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी थी. हमारी सरकार को 4 साल हो गए हैं, मैंने बहुत चिट्ठियां लिखी लेकिन कुछ नहीं हुआ इसलिए मैंने अनशन किया, इसपर जांच होनी चाहिए ताकि हमारी कथनी-करनी में फर्क न हो.' बता दें कि सचिन पायलट ने वसुंधरा सरकार के दौरान हुए घोटालों की जांच की मांग करते हुए जयपुर में एक दिन का अनशन भी किया था.

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान में सतह पर कांग्रेस की कलह
  • मंत्री ने दिया हाई कमान को ओपन चैलेंज
  • दम है तो पायलट साहब के खिलाफ कार्रवाई कर के दिखाइए
सचिन पायलट अशोक गहलोत पायलट साहब अनुशासन की कार्रवाई राजस्थान मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा Rajasthan Minister action against Sachin Pailot sachin pailot
Advertisment
Advertisment
Advertisment