उत्तर भारत में लगातार हो रही बर्फबारी का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है. राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी है. हिल स्टेशन माउंट आबू में पिछले एक सप्ताह से सर्दी का सितम जारी है. पारा लगातार जमाव बिंदू से नीचे. ठंड के बढ़ने से लोगों की मुश्किल बढ़ गई है. आज यानी शुक्रवार के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान -1 डिग्री दर्ज किया गया है. पारे में गिरावट से कई इलाकों में बर्फ जम गई है. पॉलो ग्राउंड सहित कई मैदानी इलाकों में ओस की बूंदे जम गई है. हिल स्टेशन पर पड़ रही सर्दी का सबसे ज़्यादा असर स्कूली बच्चों पर देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान: राज्य में कांग्रेस की सत्ता लेकिन BJP सरकार के स्पीकर ने विधायकों को आवंटित कर दिए आवास
ठंड से बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. इसके अलावा अलाव जलाकर सर्दी को दूर भागने की कोशिश में लगे हुए हैं. बता दें कि पहाड़ी इलाके में हो रही बर्फबारी की वजह से देश के कई राज्यों में अचानक ठंड ने दस्तक दे दी है. कई जगह बारिश और हल्की बूंदाबादी भी देखी गई है.
Source : News Nation Bureau