कोटा में स्टेशन इलाके के मालरोड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से घूम रहे पैंथर की ट्रैकिंग बदस्तूर जारी है. अधिकारियों के अनुसार पैंथर ने फिर अपनी जगह को बदलकर बोरखेड़ा इलाके में रुख कर लिया है. जिसे लोगों ने बुधवार को दिन में एक खेत के अंदर बड़े आराम से विचरण करते हुए देखा जो कि कुछ देर बाद पास के आर्मी एरिया के जंगल में कूदकर ओझल हो गया था. इस दौरान लोगों ने अपने मोबाइल में तस्वीरें लेकर उसकी मौजूदगी दर्ज की जिसको वन विभाग की टीम ने देखने के बाद गश्त करना शुरू कर दिया है. इस दौरान पैंथर द्वारा शिकार किए जाने की सूचनाएं भी काफी वायरल हो रही हैं. पैंथर का मूवमेंट बोरखेड़ा के आर.के. कॉलोनी के पीछे खेत और इलाके में है जिससे वहां रह रहे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, जो कि दिनभर अपनी नजर गड़ाए बैठे हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान : पुलिस और वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ
हालांकि अभी वन विभाग पैंथर को लेकर असमंजस की स्थिति में है. लेकिन लोगों के अनुसार उसकी सर्चिंग में भी लगा हुआ है. अब देखने वाली बात होगी कि आखिर लोगों को इस दहशत से कब तक छुटकारा मिल पाएगा.
Source : News Nation Bureau