Rajasthan: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. यही वजह है कि विधानसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य दलों के लिए भी चुनौती बने हुए हैं. ऐसे में कोई भी दल चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को राजस्थान के बाडमेर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा "पूरा राजस्थान कह रहा है, जा रही है कांग्रेस आ रही है भाजपा... MP और छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस का डिब्बा गोल है, अब राजस्थान की बारी है. कांग्रेस साफ हो जाएगी ना? पोलिंग बूथ में साफ होगी या नहीं? साफ करने का मजा तो तब आता है जब पोलिंग बूथ में साफ करें. माताएं-बहनें जिस प्रकार दिवाली में कोने- कोने की सफाई करती हैं वैसी सफाई होनी चाहिए.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses a public rally in Rajasthan's Baytu
He says, " Whole Rajasthan is saying that Congress is leaving and BJP is coming...Congress will be cleared off right?..." pic.twitter.com/xZAKTUm3Q3
— ANI (@ANI) November 15, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेस बाडमेर में कहा कि आज रांची, झारखंड में बहुत बड़ा अभियान भारत सरकार ने शुरू किया है- विकसित भारत संकल्प यात्रा. इसमें भारत सरकार देश के हर गांव जाएगी, हर लाभार्थी से संपर्क करेगी. मेरे जो भाई-बहन अब तक सरकार की योजनाओं से वंचित हैं, अब सामने जाकर उनका हक उन्हें दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं दिल्ली से जल जीवन मिशन का पैसा भेजता हूं, लेकिन ये कांग्रेस के लोग आदतन मजबूर उसमें भी कमीशन खा जाते हैं. कांग्रेस के लोग पानी जैसे पुण्य काम में भी पैसे कमाने का कारोबार करते हैं, भ्रष्टाचार करते हैं.
#WATCH | Baytu, Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi says, " This election is not just about making new MLAs and Ministers but this is about bringing law and order back in Rajasthan and bringing BJP back..." pic.twitter.com/u8xpEUB3V0
— ANI (@ANI) November 15, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लूट करने वालों को सजा मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए? सबसे पहले सजा देने का मौका आपको को मिला है. कमल के निशान पर ऐसे बटन दबाओ कि उनकी सजा पक्की हो जाए. जैसे उनको फांसी दे रहे हो ऐसे कमल के निशान पर बटन दबाओ.
Source : News Nation Bureau