Advertisment

कांग्रेस विधायक दल की बैठक, गहलोत और पायलट की मुलाकात, देखें Video

राजस्थान (Rajasthan) में पिछले कई दिनों से जारी सियासी घमासान खत्म होता नजर आ रहा है. हालांकि, कांग्रेस में बागी तेवर दिखा चुके सचिन पायलट एक बार फिर से अपनी पार्टी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
ashok sachin

सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट( Photo Credit : ANI)

Advertisment

राजस्थान (Rajasthan) में पिछले कई दिनों से जारी सियासी घमासान खत्म होता नजर आ रहा है. हालांकि, कांग्रेस में बागी तेवर दिखा चुके सचिन पायलट एक बार फिर से अपनी पार्टी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस बीच सचिन पायलट (sachin pilot) ने गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मुलाकात की. पायलट और उनके समर्थक विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे.

यह भी पढे़ंः वसुंधरा राजे बोलीं- कुछ लोग BJP में फूट की खबरें फैला रहे हैं, लेकिन...

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल की मध्यस्थता में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच वार्ता हो रही है. कैबिनेट से पहले दोनों नेताओं में औपचारिक सुलह कराई जा रही है. वहीं, कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए होटल फेयर माउंट से सभी विधायक तीन बसों से रवाना हो गए हैं. हालांकि, सचिन पायलट गुट के विधायकों से कांग्रेस में नाराजगी है.

सूत्र के अनुसार, हालांकि अभी भी पायलट कैंप के विधायकों से सबकी नाराज़गी है. केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में विधायकों ने अपनी बातें रखी हैं. केसी वेणुगोपाल ने सबसे वन टू वन मुलाक़ात की है. पायलट कैंप के खिलाफ खुलकर सभी विधायकों ने बोला है. अधिकांश विधायकों ने खुलकर अपनी नाराजगी जताई है. इस दौरान केसी वेणुगोपाल को काफी कुछ सुनना पड़ा है.

राजस्थान संकट: BJP का ऐलान- विधानसभा सत्र में गहलोत सरकार के खिलाफ लगाएगी अविश्वास प्रस्ताव

राजस्थान (Rajasthan) में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. विधानसभा का सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है. इससे पहले बीजेपी ने ऐलान किया है कि कल ही सदन में वो अविश्नास प्रस्ताव लाएगी. ऐसे में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार के सामने बहुमत साबित करने की चुनौती है. इसे लेकर बीजेपी की बैठक गुरुवार को हुई, जिसमें ये फैसला लिया गया.

यह भी पढे़ंः BJP का ऐलान- विधानसभा सत्र में गहलोत सरकार के खिलाफ लगाएगी अविश्वास प्रस्ताव

भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा के शुक्रवार से शुरू हो रहे सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपने घर में कांग्रेस टांका लगाकर कपड़े को जोड़ना चाह रही है, लेकिन कपड़ा फट चुका है. गहलोत सरकार जल्द ही गिरने वाली है.

इससे पहले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि यह सरकार अपने विरोधाभास से गिरेगी, भाजपा पर यह झूठा आरोप लगा रहे हैं, लेकिन इनके घर के झगड़े से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट विवाद खत्म हुआ है, उसको देखते हुए लगता है कि विधानसभा में सरकार विश्वासमत का प्रस्ताव ला सकती है. ऐसे किसी हालात के लिए बीजेपी तैयार है. अगर ऐसा होता है तो भाजपा भी विधानसभा में अविश्वासमत का प्रस्ताव लाएगी.

BJP congress cm-ashok-gehlot rajasthan-political-crisis सचिन पायलट अशोक गहलोत राजस्थान संकट Sachin Polit
Advertisment
Advertisment