राजस्थान सियासी संकटः डिप्टी सीएम सचिन पायलट का दावा, गहलोत सरकार अल्पमत में

रविवार देर शाम इन विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गयी प्रेस वार्ता के बाद पायलट की ओर से बयान जारी किया गया.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Sachin Pilot

सचिन पायलट( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

राजस्थान में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin pilot) ने रविवार रात दावा किया कि अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में है और 30 से अधिक कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों ने उन्हें समर्थन देने का वादा किया है. एक अधिकारिक बयान में पायलट ने कहा कि वह सोमवार को होनेवाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे. बयान के अनुसार,राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin pilot) सोमवार को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे. पायलट ने कहा कि 30 से अधिक कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों द्वारा उन्हें समर्थन देने के वादे के बाद अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में है.

शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सरकार को भाजपा द्वारा अस्थिर करने के प्रयास का आरोप लगाने के बाद राजनीतिक संकट के बीच पायलट की यह पहली प्रतिक्रिया है. यह आरोप लगाया गया था कि भाजपा मध्यप्रदेश की तर्ज पर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है, जबकि पार्टी के विधायक और निर्दलीय विधायक गहलोत के नेतृत्व में विश्वास प्रकट करने के लिये उनके निवास पर मुलाकात कर हैं. पायलट के समर्थक माने जाने वाले कुछ विधायकों के शनिवार को दिल्ली में होने के वजह से गुटबाजी की चर्चा को हवा मिली थी.

गहलोत ने सोमवार को बुलाई विधायक दल की बैठक
हालांकि तीन ऐसे विधायकों ने जयपुर आकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि दिल्ली वे अपने व्यक्तिगत कारणों से गये थे. दानिश अबरार, चेतन डूडी और रोहित बोहरा ने कहा कि उनके बारे में मीडिया ने आंशका जताई थी, लेकिन वो पार्टी आलाकमान के निर्देशों का पालन पार्टी के एक सच्चे सिपाही के जैसे करेंगे. रविवार देर शाम इन विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गयी प्रेस वार्ता के बाद पायलट की ओर से बयान जारी किया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसके बारे में पायलट ने कहा कि वो इस बैठक में शामिल नहीं होंगे.

सिंधिया से मुलाकात के बाद बदले पायलट के तेवरऑ
अशोक गहलोत से नाराज सचिन पायलट अलग राह पर चलने का मूड बना रहे हैं. अपने पुराने दोस्त ज्योतिरादित्य सिंधिया से सचिन पायलट ने रविवार को मुलाकात की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार दोपहल दोनों के बीच करीब 40 मिनट बातचीत हुई.ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने के बाद सचिन पायलट ने बागी तेवर अपनाते हुए कहा कि अशोक गहलोत की सरकार अल्पमत में है. उन्होंने दावा किया कि 30 कांग्रेसी और निर्दलीय विधायक उनके पक्ष में हैं.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

rajasthan-politics rajasthan-political-crisis Ashok Gehlot Deputy CM Sachin Pilot Gehlot Government in Minority
Advertisment
Advertisment
Advertisment