राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस में अंदरुनी कलह से अशोक गहलोत सरकार संकट में दिखाई दे रही है. पार्टी में गिरते कद से नाराज उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पार्टी से बगावत के संकेत देते हुए दावा किया कि उनके साथ 30 से अधिक विधायक हैं और अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में आ चुकी है. हालांकि पायलट के दावे के उलट कांग्रेस ने कहा है कि गहलोत सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें यह स्पष्ट हो जाएगा कि कांग्रेस की सरकार बहुमत में है या नहीं.
Source : News Nation Bureau