राजस्थान की सियासत दिनों दिन गर्माती जा रही है. अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने अशोक गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, 'ये वक्त कोरोना वायरस से लड़ने का था और आप अंताक्षरी खेलने लगे. ये गरीब को भोजन देने का वक्त था, आप इटालियन बनाना सीखने लगे. राजस्थान सतर्क है, सब देख रहा है.' बता दें कि कांग्रेस ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है.
बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सचिन पायलट के खेमे के विधायक भंवरलाल शर्मा और जयपुर निवासी और भाजपा नेता संजय जैन के बीच विधायकों की खरीद-फरोख्त संबंधी बातचीत वाले तीन ऑडियो क्लिप जारी किए थे. कांग्रेस ने ऑडियो टेप को लेकर आरोप लगाया है कि इसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक भंवरलाल शर्मा और संजय जैन की आवाज है जो कथित रूप से सरकार गिराने की साजिश करते लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान संकट: कांग्रेस में कलह के बहाने गजेंद्र सिंह शेखावत ने राहुल गांधी पर ऐसे किया कटाक्ष
कांग्रेस ने इस ऑडियो टेप के बाद इन नेताओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया है. राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भी एक प्राथमिकी दर्ज की. एसीबी ने कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी से मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की. हालांकि शेखावत कह चुके हैं कि ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है और वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं. जबकि कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और बीजेपी ने इस ऑडियो को फर्जी बताया है.
Source : News Nation Bureau