राजस्थान में जारी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट को पार्टी ने बर्खास्त कर दिया. अभी तक पायलट ने सीधे तौर पर पार्टी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है. बुधवार की सुबह सचिन पायलट दिल्ली में मीडिया से मुखातिब होंगे और अपने मन की बात जनता के सामने रखेंगे. वहीं सचिन पायलट को राजस्थान के डिप्टी सीएम औऱ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी राजस्थान अविनाश पांडे ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी, समस्त विभागों, प्रकोष्ठ को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. अविनाश पांडे ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही नए प्रदेश कार्यकारिणी, विभागों एवं प्रकोष्ठों का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अनुमति के बिना कोई भी कांग्रेस जन मीडिया से संवाद नहीं करेगा.
Source : News Nation Bureau