Rajasthan Political Drama: सीएम आवास पर मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल की बैठक खत्म

राजस्थान में सियासी ड्रामा जारी है. आज कांग्रेस फिर एक बार सभी विधायकों के साथ बैठक करने वाली है, हालांकि सचिन पायलट और उनके समर्थक इस बैठक में शामिल नहीं होंगे

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Sachin Pilot vs Ashok Gehlot

सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान में सियासी ड्रामा जारी है.  आज कांग्रेस फिर एक बार सभी विधायकों के साथ बैठक करने वाली है, हालांकि डिप्टी सचिन पायलट और उनके समर्थक इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. राजस्थान सियासी संकट को लेकर सोमवार की रात को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बताया कि, राजस्थान में हमारी सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है. हमें 109 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. नाराज विधायकों के लिए सोनिया गांधी के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं. अगर किसी विधायक या कार्यकर्ताओं को कोई नाराजगी है तो पार्टी की बैठक में आकर अपनी बात रखें. कांग्रेस ने सचिन पायलट को अपनी बात रखने के लिए कल तक का समय दिया है. रणदीप सुरजेवाला के इस बयान से साफ स्पष्ट है कि कांग्रेस ने अभी तक पायलट के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक शामिल नहीं होंगे.

Source : News Nation Bureau

BJP congress sachin-pilot rajasthan-political-crisis
Advertisment
Advertisment
Advertisment