राजस्थान का सियासी घमासान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) बागी तेवर अपनाए हुए हैं. वो कांग्रेस में फिर से आएंगे या फिर बीजेपी में शामिल होंगे, इसपर अभी तक कुछ नहीं कहा है. वहीं अशोक गहलोत समेत राजस्थान कांग्रेस के विधायकों का सचिन पर हमला जारी है. कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा ने भी सचिन पायलट पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है.
गिर्राज मलिंगा ने सचिन पायलट पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, ' सचिन पायलट से मेरी बात हुई. उन्होंने मुझसे कहा कि आप एक बार मुंह खोलो, जितना चाहोगे उतना पैसा मिलेगा.'
इसे भी पढ़ें:अशोक गहलोत का बड़ा हमला, बोले- जानता था सचिन पायलट निकम्मा है
गिर्राज मलिंग ने कहा कि सचिन पायलट ने मुझे अशोक गहलोत के साथ बगावत करने के लिए 35 करोड़ रुपए ऑफर किए थे. मुलाकात सचिन पायलट के आवास पर हुई थी. वो राज्यसभा के लिए भी जाने का ऑफर दिए थे. दिसंबर में भी उन्होंने इस तरह का ऑफर मुझे दिया था. लेकिन मैंने इसे ठुकराते हुए अशोक गहलतो को जानकारी दे दी थी.
और पढ़ें:चीन को घेरने की तैयारी, 90 फाइटर जेट के साथ अंडमान के पास पहुंचा अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर
बता दें कि मलिंगा कांग्रेस से पहले बीएसपी में थे. 2009 में वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे. 2013 में वो कांग्रेस के टिकट पर फिर से विधायक बने. इसके बाद 2018 में भी बारी विधानसभा से विधायक बने.
इधर, अशोक गहलोत ने भी सचिन पायलट पर वार किया है. पहले से ही पता था कि सचिन पायलट निकम्मा और नाकारा हैं. उन्होंने सरकार को गिराने की साजिश रची है. कांग्रेस ने सचिन पायलट को सबकुछ दिया लेकिन उन्होंने पीठ में छुरा घोंपा है. सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी पार्टी का अध्यक्ष अपनी ही पार्टी की सरकार गिराने की साजिश रच रहा हो.
Source : News Nation Bureau