राजस्थान में जारी राजनीतिक उथलपुथल के बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुट की ओर से दायर संशोधित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है. दरअसल 17 जुलाई को हुई सुनवाई के दौरान राजस्थान हाईकोर्ट ने सोमवार सुबह 10 बजे तक के लिए सुनवाई टाल दी थी. 17 जुलाई को हाईकोर्ट की डिविजन बेंच में सुनवाई के दौरान सचिन पायलट खेमे की ओर से हरीश साल्वे ने अपनी दलीलें रखीं. राजस्थान HC ने आदेश दिया कि स्पीकर 21 जुलाई तक पायलट और 18 MLA के खिलाफ एक्शन नहीं लेंगे. हाई कोर्ट के आदेश अनुसार, अब स्पीकर मंगलवार तक बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते हैं.
Source : News Nation Bureau