Rajasthan Polls 2023: राजस्थान का रण चुनावी माहौल में सज चुका है. 199 विधानसभा सीटों के मतदान जारी है. राजस्थान में नई सरकार के लिए जहां जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है वहीं दिग्गज भी अपने-अपने वोट डालने के साथ अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आए. खुद मुख्यमंत्री और कांग्रेस लीडर अशोक गहलोत ने परिवार के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जबकि भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता भी अपना वोट डालने पहुंचे और कांग्रेस के सफाए की बात कही. आइए एक नजर डालते हैं अब तक हुए मतदान पर.
राजस्थान में सुबह 9 बजे तक के मतदान की बात करें तो चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 9.77 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक, मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से जारी है. कुछ स्थानों पर ईवीएम खराबी की शिकायतें मिली जिसके चलते वहां पर मतदान शुरू होने पर थोड़ा वक्त लगा. फिलहाल सब जगहों पर मतदान सुचारु रूप से जारी है.
Rajasthan polls: "BJP will form strong government, says Arjun Ram Meghwal after casting vote in Bikaner
— ANI Digital (@ani_digital) November 25, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/weQvplut09#RajasthanElection2023 #BJP #Bikaner #ArjunRamMeghwal pic.twitter.com/mnWp9XscCb
बीजेपी सांसद अर्जुन मेघवाल ने डाला वोट
बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सुबह ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मेघवाल ने बीकानेर से अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की सरकार बनने का दावा भी किया. मेघवाल ने कहा कि इस बार कांग्रेस का सुपड़ा साफ होगा और बीजेपी अपनी मजबूत सरकार बनाएगी.
#WATCH | Rajasthan CM Ashok Gehlot casts his vote in Sardarpura assembly constituency pic.twitter.com/VvyN5lCdG1
— ANI (@ANI) November 25, 2023
#WATCH | After casting his vote in Sardarpura, Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "Congress will repeat government in Rajasthan...After today, they(BJP) will not be visible." pic.twitter.com/AxwJRhg2FI
— ANI (@ANI) November 25, 2023
परिवार के साथ मतदान के लिए पहुंचे सीएम अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सरदारपुरा सीट से अपने मतदाधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे. सुबह करीब 10 बजे उन्होंने अपने परिवार के साथ अपना वोट डाला. इस दौरान सीएम गहलोत ने भी पार्टी की जीत का दावा किया.
#WATCH | Rajasthan Elections | BJP MP Subhash Chandra Baheria and his wife Ranjana Baheria arrived at a polling booth in Bhilwara on a two-wheeler to cast their votes. pic.twitter.com/9Qj793x6vl
— ANI (@ANI) November 25, 2023
स्कूटी वोट डालने पहुंचे बीजेपी सांसद
बीजेपी के सांसद सुभाष चंद्र बहेरिया ने भी सुबह-सुबह अपना बहुमूल्य वोट डालकर मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोट डालने के लिए वह अपनी पत्नी रंजना बहेरिया के साथ स्कूटी पर मतदान केंद्र पहुंचे. बता दें कि बहेरिया ने राजस्थान के भीलवाड़ा में अपने मत का इस्तेमाल किया.
#WATCH | Rajasthan Elections | BJP MP and candidate from Sawai Madhopur, Kirodi Lal Meena says, "There is great enthusiasm among people for voting. People are voting happily in this biggest festival of democracy. There is one thing though, voting is slow. Several places do not… pic.twitter.com/mPaOiI2VU2
— ANI (@ANI) November 25, 2023
वोट डालने के बाद क्या बोले किरोड़ी लाल मीणा
बीजेपी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी शनिवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोट डालने के लिए बीजेपी नेता ने पार्टी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि लोगों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह है.
उन्होंने कहा कि, 'हालांकि एक बात है कि मतदान धीमा है. कई जगहों पर मतदान ठीक से नहीं हो रहा है.'' बिजली की भी व्यवस्था नहीं है. इसलिए, मैंने जिला निर्वाचन अधिकारी से बिजली की उचित व्यवस्था करने और मतदान की गति बढ़ाने का अनुरोध किया है.'
#WATCH | Rajasthan Elections | Former CM and BJP candidate from Jhalrapatan assembly constituency, Vasundhara Raje cast her vote at a polling booth in Jhalawar. pic.twitter.com/LzapJjKZsq
— ANI (@ANI) November 25, 2023
वसुंधरा ने भी डाला वोट, दिखाया जीत का चिन्ह
राजस्थान का पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा सिंधिया ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और बीजेपी का जीत का दावा भी किया. उन्होंने झालावाड़ ने अपना वोट डाला.
#WATCH | Jaipur: Congress leader Sachin Pilot says, "Who is a bigger warrior than 'Bajrang Bali'? Bajrang Bali will help the people..." pic.twitter.com/6aH6iRgCeO
— ANI (@ANI) November 25, 2023
सचिन पायलट और गौरव वल्लभ ने भी डाला वोट
कांग्रेस के सचिन पायलट और गौरव वल्लभ ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से मताधिकार का इस्तेमाल किया. गौरव वल्लभ ने जहां उदयपुर से अपना वोट डाला वहीं सचिन पायलट ने जयपुर में अपना वोट डाला. इससे पहले उन्होंने हनुमान मंदिर में माथा भी टेका.
HIGHLIGHTS
- राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के लिए जारी मतदान
- सुबह 9 बजे तक 9.77 फीसदी हुई वोटिंग
- सीएम अशोक गहलोत से लेकर बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने भी डाला वोट