Advertisment

सावन मेले के लिए रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेन का ऐलान, जानें डिटेल्स

सावन माह में यात्रियों की भीड़ से बचने के लिए रेलवे ने कोटा और इंदौर के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस फैसले से लोगों को राहत मिलेगी

author-image
Ritu Sharma
New Update
Rajasthan Sawan Mela

Rajasthan Sawan Mela: त्यौहारी सीजन के दौरान यात्रियों की भीड़ को कम करने और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे अतिरिक्त कोच और नई ट्रेनों का संचालन करता है. इस बार रेलवे ने सावन माह में मेलों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है.

Advertisment

साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: कोटा-इंदौर

सावन मेला के अवसर पर यात्री भीड़ को कम करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने कोटा से इंदौर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन 30 जुलाई से 20 अगस्त के बीच हर मंगलवार को साप्ताहिक रूप से 4-4 ट्रिप चलाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के कुल 22 कोच होंगे, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सकेगी.

आपको बता दें कि गाड़ी संख्या 09803/09804 कोटा-इंदौर-कोटा स्पेशल कोटा से दोपहर 14:10 बजे प्रस्थान करेगी और रात 21:00 बजे इंदौर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन इंदौर से रात 22:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06:25 बजे कोटा पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट, महिदपुर, नागदा, उज्जैन और देवास स्टेशनों पर होगा.

मेला स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज

वहीं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसंपर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन के ठहराव के संबंध में सभी संबंधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस स्पेशल ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 और ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर यात्रा करें.

गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और अतिरिक्त यातायात भार को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन ने गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 30 अगस्त तक गोरखपुर से और 31 अगस्त तक बांद्रा टर्मिनल से संचालित होगी.

आपको बता दें कि गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को सुबह 09:30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 04:00 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनल से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन शनिवार को रात 10:45 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार सुबह 06:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

ट्रेन के हाल्ट

Advertisment

इसके अलावा आपको बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, टुंडला, आगरा फोर्ट, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी.

Rajasthan News hindi latest rajasthan news in hindi rajasthan Rajasthan News Updates Rajasthan news today rajasthan news in hindi Rajasthan News
Advertisment