पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शनिवार को राजस्थान के श्री गंगानगर सेक्टर में पाक की तरफ से एक ही दिन में दो ड्रोन को सेना ने घुसपैठ कर जासूसी करते देखा गया. जिसको सेना ने निशाना बना नष्ट कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन एक ही दिन में दोबारा से आसामान में एक दूसरा मानव रहित विमान (यूएवी) को सीमा पर घुसपैठ कर जासूसी करते हुए देखा गया. जिसे बाद में सेना ने मार गिराया.
इससे पहले भी सुबह राजस्थान में पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन भेजी, जिसे भारतीय सेना ने मार गिराया था. आर्मी के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी ड्रोन सुबह पांच बजे श्रीगंगानगर के पास हिंदमलकोट सीमा में घुस गया. ड्रोन को देखते ही भारतीय जवान ने फायरिंग करनी शुरू कर दी.
Indian Army: One Unmanned Aerial Vehicle (UAV) intrusion in Rajasthan's Sri Ganganagar sector around 1930 hours today. The drone was engaged & brought down. pic.twitter.com/5KZM444Evf
— ANI (@ANI) March 9, 2019
सेना के सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना के जवानों ने श्रीगंगानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन देखा, जिसपर गोली चलाई. यह 26 फरवरी के भारतीय वायुसेना के हवाई हमलों के बाद से भारतीय बलों द्वारा शूट किया गया चौथा पाकिस्तानी ड्रोन था.
यह भी पढ़ें- PM मोदी के बाद अब ख्बाजा की दरगाह पर कल्याण सिंह और रामविलास पासवान की ओर से पेश की गई चादर
इससे पहले भी पाकिस्तान ने 4 मार्च को राजस्थान में बीकानेर बॉर्डर पर संदिग्ध ड्रोन भेजा था. जिसे एयरफोर्स ने बीकानेर नाल सेक्टर इलाके में सुखोई 30MKI (Sukhoi 30MKI) के जरिए मार गिराया. ड्रोन का भारतीय वायु रक्षा रडार द्वारा पता लगाया गया था.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रोन पाकिस्तान के फोर्ट अब्बास इलाके में गिरा जो बहावलपुर के पास स्थित है.
राजस्थान में शनिवार के दिन ही पकड़ा गया एक पाकिस्तानी
पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच राजस्थान के जैसलमेर में सेना कैंप के पास पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक संदिग्ध आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया है कि वो साल 2018 में पाकिस्तान गया था. जिस संदिग्ध को पकड़ा गया है उसका नाम कादर खान बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को थाने ले आई है और उससे कड़ी पूछताछ चल रही है.
बता दें कि पुलवामा अटैक के जवाब में भारतीय वायसेना के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने गुजरात के कच्छ में ड्रोन भेजा था. 25 फरवरी को गुजरात के कच्छ बॉर्डर पर भारतीय जवान ने पाकिस्तान की कोशिश को नाकामयाब करते हुए ड्रोन को मार गिराया था. ड्रोन का मलबा कच्छ के अब्दासा तालुका के ननघाटाद गांव के पास दिखा है.
Source : News Nation Bureau