CPI(M) ने किया आज सीकर बंद का आह्वान, छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का कर रहे हैं विरोध

सीकर बंद को देखते हुए एक तरफ जहां जिला पुलिस प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ CPI(M) ने सोमवार को चक्का जाम की घोषणा की है

author-image
Aditi Sharma
New Update
CPI(M) ने किया आज सीकर बंद का आह्वान, छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का कर रहे हैं विरोध

वीडियो ग्रैब

Advertisment

हाल ही में राजस्थान में छात्रसंघ के चुनाव हुए थे जहां ज्यादातर कॉलेजों में एबीवीपी का परचम लयराया. वहीं सीकर में छात्र संघ चुनाव के दौरान मतगणना में हुई धांधली के विरोध में छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन पर थे. पुलिस ने इस विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए छात्रों पर लाठीचार्ज किया था. इसी लाठीचार्ज के विरोध में CPI (M) ने सीकर बंद का आह्वान किया है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: पानी में तिनके की तरह बहा ड्राइवर समेत ट्रैक्टर, देखें वीडियो


सीकर बंद को देखते हुए एक तरफ जहां जिला पुलिस प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ CPI(M) ने सोमवार को चक्का जाम की घोषणा की है. हालांकि स्कूल, कॉलेज, पेट्रोल पंप, अस्पताल, एंबुलेंस और मेडिकल स्टोर पर इस बंद का प्रभाव नहीं पड़ेगा. गौरतलब है कि छात्रों पर हुई लाठीचार्ज की घटना को 11 दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी भी राज्य सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की हैं. CPI(M) की मांग है कि दोषी अधिकारियों को हटाने एवं पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की हुई थी.

यह भी पढ़ें: आरसीए को बीसीसीआई से मिली मान्यता, सीपी जोशी बोले- राजस्थान में जिला स्तरीय क्रिकेट को मिलेगी मजबूती

बंद को देखते हुए यातायात व्यवस्था में भी सोमवार को बदलाव किया गया है तो वहीं जिले भर में करीब 100 से ऊपर स्थानों पर जाम रहेगा. CPI(M) का कहना है  की  सीकर जयपुर सड़क मार्ग को पूरी तरह से बंद किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक जाम को देखते हुए आज आम जनता को भी परेशानी हो सकती है. बंद और चक्का जाम को देखते हुए जिला प्रशासन ने तीन आरएसी 1 एसटीएफ कंपनी सहित करीब 25 सौ पुलिसकर्मियों का जब्ता तैनात किया है. कई संगठनो ने बंद का समर्थन किया है तो वहीं कई संगठनों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है.

Source : News Nation Bureau

Rajasthan News rajasthan Sikar CPI(M) Lathichange
Advertisment
Advertisment
Advertisment