राजस्थान: SOG को मिली बड़ी कामयाबी, जांच में सही पाए गए ऑडियो टेप

एसओजी इस मामले में राजेंद्र सिंह और भंवर लाल शर्मा वॉयस सैंपलिंग के लिए नोटिस दे चुकी है लेकिन इसके बाद भी वह नहीं आ रहे हैं. एसओजी ने अब वॉयस सैंपल के लिए कोर्ट से अपील की है कि वह इस मामले में आदेश दे.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Ashok Gehlot

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान के लगातार गहराते सियासी संकट के बीच विधायक खरीद-फरोख्त के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को एक बड़ी कामयाबी मिली है. एसओजी को मिले ऑडियो टेक की एफएसएल में जांच करवाई थी. जांच में यह ऑडियो टेप सही पाए गए हैं. इनमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है.  

यह भी पढ़ेंः बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और उसके गैंग पर पुलिस का शिकंजा, 60 लाख से अधिक की सम्पत्ति कुर्क

इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. इस मामले में एसओजी ने दोनों से अपने वॉयस सैंपल देने को कहा था लेकिन अभी तक यह इससे इनकार करते रहे हैं. एसओजी ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में अर्जी लगाई है कि अब आगे की जांच के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के आवाज के नमूने की जांच जरूरी है. एसओजी के अनुसार, वायरल ऑडियो एफएसएल जांच के लिए 28 जुलाई को भेजा गया था जिसकी परीक्षण रिपोर्ट शुक्रवार को आ गई है. एसओजी ने कोर्ट से कहा है कि नोटिस देने के बावजूद राजेंद्र सिंह और भंवर लाल शर्मा वॉयस सैंपलिंग के लिए नहीं आ रहे हैं इसलिए कोर्ट आदेश दे कि आगे की जांच के लिए वे अपना वॉयस सैंपल एसओजी को दें.

यह भी पढ़ेंः अब सुप्रीम कोर्ट को ही चुनौती दे बैठे प्रशांत भूषण, अवमानना पर कह दी बड़ी बात

दूसरी तरफ इस मामले में गिरफ्तार किए गए संजय जैन ने आवाज के नमूने देने से यह कहते हुए मना कर दिया कि यह राजनीतिक मामला है और मुझे जांच एजेंसियों पर भरोसा नहीं है. संजय जैन ने आरोप लगाया कि आवाज के नमूने का गलत प्रयोग कर मुझे फंसाया जा सकता है. इस मामले में पहले भी दो आरोपी अशोक सिंह और भरत मालानी ने आवाज के नमूने देने से मना कर दिया था. कोर्ट ने इस पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट 4 अगस्त को मांगी है.

Source : News Nation Bureau

rajasthan-political-crisis Rajasthan SOG rajasthan audio tape case
Advertisment
Advertisment
Advertisment