जोधपुर के डाली मंदिर इलाके में मोलाना अब्दुल कलाम नगर में जानवरों के वायरस से फैलने वाली बीमारी से एक व्यक्ति के पीड़ित होने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा है. कांगो फीवर की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सोमवार को आपात बैठक बुलाई जिसमें नगर निगम चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मौलाना अब्दुल कलाम नगर में इलाके में दूध का व्यापार करने वाले पशुपालक के अहमदाबाद में उपचार के दौरान जानवरों से फैलने वाली बीमारी कांगो फीवर बीमारी सामने आई है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान : प्रदेश के मूड के हिसाब से इस सीट पर हर बार बदल जाती है विधायकी
जिला कलेक्टर ने बताया कि यह बीमारी पशु पालकों में तेजी से फैलती है. इसको लेकर पशुपालन विभाग को इस बीमारी को फैलाने वाले वायरस को समाप्त करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही नगर निगम को भी क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान : बीजेपी से दावेदारी कर रहे कमलकांत कटारा पर हमला, कार से खींचकर पीटा
गौरतलब है कि जोधपुर में कांगो फीवर के मामले पांच साल पहले भी सामने आए थे. जानकारी के मुताबिक पांच साल पहले कांगों फीवर से पीड़ित लोगों में एक की मौत
भी हो गई थी. ऐसे में एक बार फिर जानवरों से फैलने वाली बीमारी सामने आने से कांगों को लेकर आशंका जताई जा रही हैं.
Source : लाल सिंह फौजदार