Coronavirus (Covid 19), Corona Virus Covid19: देश के तकरीबन हर राज्य को अपनी चपेट में ले चुका कोरोना राजस्थान में भी कहर बरपा रहा है. यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 274 पहुंच गया है जबकि 6 लोगों की मौत हो गई है. इसी कड़ी में दौसा से कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 पहुंच गई है. इसके अलावा पॉजिटिव मरीजों के परिजनों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है.
जानकारी के मुताबिक आज यानी सोमवार को आये दोनों पॉजिटिव मरीजों (Coronavirus (Covid 19), Corona Virus Covid19) को जयपुर भिजवाया जा रहा है. यहां लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें: Corona Virus: अजमेर दरगाह दीवान ने तब्लीगी जमात की कड़ी निंदा की
वहीं दूसरी तरफ जयपुर का रामगंज इलाका भी देश का हॉट स्पॉट बना हुआ है वो भी एक शख्स की लापरवाही और मेडिकल डिपार्टमेंट की अनदेखी के चलते
दरअसल राजस्थान के रामगंज को देश के हॉट स्पॉट में शामिल कराने वाले ओमान से लौटे एक शख्स की लापरवाही और मेडिकल डिपार्टमेंट की अनदेखी की वजह से जयपुर में संकट पैदा हो गया है. हम आपको बता रहे हैं वो 5 बड़ी खामियां जिनसे जयपुर की मुसीबत बढ़ी गई.
यह भी पढ़ें: जयपुर का रामगंज इलाका कैसे बना देश का हॉट स्पॉट, ये रहे 5 बड़े कारण
1. शख्स ओमान से 12 मार्च को दिल्ली पहुंचा था. दिल्ली एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग में लापरवाही हुई और उसे जाने दिया गया.
2. सड़क मार्ग से रामगंज पहुंचे इस व्यक्ति और इसके परिजनों ने चिकित्सा विभाग को कोई जानकारी नही दी.
3. 17 मार्च को डॉक्टर्स ने उसे होम क्वारंटाइन करने की हिदायत दी औऱ भूल गए. टीम दुबारा इस तक नही पहुंची.
4. पीड़ित एक हफ्ते तक करीब 150 लोगों से मिला, जबकि मेडिकल विभाग केवल 94 लोगों को ही होम क्वारंटाइन कर पाया.
5 रामगंज में 33 लोग संक्रमित हो चुके हैं. अब स्थिति यह है कि परकोटे में स्क्रीनिंग औऱ टेस्टिंग की रफ्तार नही बढ़ पा रही है। मेडिकल और पुलिस डिपार्टमेंट एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप में उलझा हुआ है