राजस्थान में पहली बार एक ऐसे यूथ फेस्टिवल का आगाज होने वाला है जो एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे एक साल तक चलेगा. इसका आयोजन प्रदेश के युवा मामले एवं विभाग की ओर से अगले वर्ष 12 जनवरी को किया जाएगा. इस यूथ फेस्टिवल यानी राज्य युवा महोत्सव की खासियत इसकी थीम रहेगी. फिलहाल, आगामी इस महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
वहीं इसपर युवा मामले एवं खेल विभाग के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बार ये फेस्टिवल काफी अनोखा होने वाला है. इसमें प्रदेशभर के युवा भाग लेंगे. मंत्री ने बताया कि यूथ फेस्टिवल के तहत पूरे एक साल तक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.
इस यूथ फेस्टिवल के पीछे का उद्देश्य है प्रदेश के युवाओं को एक मंच प्रदान करना सहित दुर्लभ परंपरागत लुप्त कला एवं संस्कृति को संवर्धन और संरक्षण देना है. इस फेस्टिवल में ब्लॉक, जिला और राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी देखने को मिलेंगी.
फेस्टिवल की रहेगी ये थीम
बता दें कि राज्य युवा महोत्सव यानी यूथ फेस्टिवल एक खास थीम पर आयोजित किया जाएगा. इस बार यह फेस्टिवल 'इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी' थीम पर आधारित रहेगा. इस यूथ फेस्टिवल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजित किये जाएंगे. इसके तहत प्रदेश की जानी मानी हस्तियां युवाओं से रूबरू होंगी. राज्य और केंद्र सरकार की नीति और योजनाओं के बारे में सूचित किया जाएगा.
इसके साथ ही जो भी इसमें विजेता रहेगा उसको सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. यूथ फेस्टिवल के आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिसमें ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर और राज्य स्तर पर समितियां बनाई गई हैं.
केवल मूल निवासी ही ले सकते हैं भाग
मंत्री राठौड़ ने आगे बताया कि इस फेस्टिवल में राजस्थान का मूल निवासी ही भाग ले सकेगा, जिसकी उम्र 15 से 29 वर्ष के बीच होगी. इसके अलावा यूथ फेस्टिवल में विभाग की ओर से डिजिटल मेले का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें युवाओं डिजिटल से जुड़ी विभिन्न जानकारियों से रूबरू करवाया जाएगा. इसके साथ ही लाइफ स्किल, कल्चर, युवा कीर्ति जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी. इस फेस्टिवल का मुख्य मकसद राजस्थान के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया जाएगा, ताकि वे राजस्थान का नाम रोशन कर सकें.