ओलंपिक खेलों का शुभारम्भ! खबर राजस्थान से है, जहां आज यानि 5 अगस्त से राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों का भव्य शुभारम्भ होने जा रहा है. इन खेलों में प्रदेश के लगभग 58.51 लाख खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनकी उम्र 10 वर्ष से लगाकर 82 वर्ष तक होगी. बता दें कि इस ग्रामीण ओलंपिक के लिए प्रदेश के 11 हजार 252 ग्राम पंचायतों और 538 नगरीय निकायों से खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.
विस्तार...
बता दें कि राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेल 4 स्तर पर होंगे. जहां आज यानि 5 अगस्त को ग्राम पंचायत से इसकी शुरुआत होगी, जोकि 10 अगस्त तक चलेंगे, फिर अगली 17 अगस्त से 22 अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर इन खेलों का आयोजन किया जाएगा, तत्पश्चात् 1 सितंबर से 6 सितंबर तक जिला स्तर पर खेला जाएगा. आखिर में 15 सितंबर से 18 सितंबर तक राज्य स्तर पर राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत होगी.
गौरतलब है कि राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों में बड़ी संख्या में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. हासिल आंकड़ों के मुताबिक इन खेलों में भाग लेने के लिए 1 लाख 77 हजार 372 खिलाडियों ने अबतक रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में राजीव गांधी ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के ये आंकड़ा ग्राम पंचायत स्तर पर अब तक 16 हजार 601 टीमों तक पहुंच चुका हैं. यहां मालूम हो कि इन खेलों के लिए कुल 61 हजार 581 खिलाड़ियों ने अबतक रजिस्ट्रेशन करवा लिया है.
कौन-कौन से खेल?
पंचायत स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय और राज्य स्तर, इन कुल 4 स्तरीय पर होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में तमाम तरह के खेल होंगे. इनमें कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो (महिला वर्ग) और शूटिंग बॉल (पुरुष वर्ग) सहित एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ का कॉम्पिटिशन होगा. खेलों में भाग ले रहे सभी खिलाडियों को टी-शर्ट के साथ मेडिल सुविधा और सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
Source : News Nation Bureau