Advertisment

गुर्जर आंदोलन के चलते कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, यात्रा करने से पहले जान लें इसके बारे में

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के चलते रेल की आवाजाही पर खासे असर पड़ रहा है. कई ट्रेनों को दूसरे रूट से संचालित की जा रही है. 

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के चलते रेल की आवाजाही पर खासे असर पड़ रहा है. कई ट्रेनों को दूसरे रूट से संचालित की जा रही है. आंदोलन के चलते पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल पर हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण निम्न गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है. 

1. गाड़ी संख्या 02395 (राजेन्द्र नगर टर्मिनल-अजमेर प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर

2. गाड़ी संख्या 02948 (पटना-अहमदाबाद,  प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया भरतपुर-बांदीकुई-सवाई माधोपुर

3. गाड़ी संख्या 00950 (गुवाहाटी-ओखा, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया भरतपुर-बांदीकुई-सवाई माधोपुर

4. गाड़ी संख्या 02918 (ह. निजामुद्दीन-अहमदाबाद, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 05.11.20) वाया रेवाडी-जयपुर-सवाई माधोपुर

5. गाड़ी संख्या 09040  (मुज्जफरपुर-बान्द्रा टर्मिनस, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 05.11.20) वाया भरतपुर-जयपुर-सवाई माधोपुर

6. गाड़ी संख्या 02947 (अहमदाबाद-पटना, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई-भरतपुर

7. गाड़ी संख्या 09037 (बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-भरतपुर

8. गाड़ी संख्या 09075 (बान्द्रा टर्मिनस-रामनगर, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 05.11.20) वाया रेवाडी-सवाई माधोपुर-जयपुर-भरतपुर

Source : News Nation Bureau

Train kota Gurjar Movement Gurjar andolan
Advertisment
Advertisment
Advertisment