राजस्‍थान : अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

राजस्थान के विधानसभा के रण में प्रदेशाध्‍यक्ष सचिन पायलट के अलावा कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत भी उतरेंगे. अशोक गहलोत ने खुद इस बात की घोषणा की.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
कांग्रेस के 'बुरे दिन', राजस्थान सरकार में भी फूट, इस मामले में अशोक गहलोत और सचिन पायलट आमने-सामने

अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों लड़ें विधानसभा चुनाव( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

राजस्थान के विधानसभा के रण में प्रदेशाध्‍यक्ष सचिन पायलट के अलावा कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत भी उतरेंगे. अशोक गहलोत ने खुद इस बात की घोषणा की. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया को बताया, ‘आगामी चुनाव में वह और पायलट दोनों ही भागीदारी करेंगे.’ इससे पहले दोनों में अनबन की चर्चाएं थीं. माना जा रहा था कि दोनों नेताओं की सीट तय न हो पाने से पार्टी के प्रत्‍याशियों की घोषणा नहीं हो पा रही है. 

राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है और 11 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. लेकिन अभी तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 20 जनवरी 2019 को खत्म हो रहा है.

सरदारपुरा से ही चुनाव लड़ेंगे गहलोत

गहलोत जोधपुर की सरदारपुरा सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं. राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव से पहले 200 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस करीब 3,000 संभावित दावेदारों से जूझ रही है, जो बागी होकर राज्य में गणित बिगाड़ सकते हैं.

Source : लाल सिंह फौजदार

sachin-pilot Ashok Gehlot rajsthan news Rajsthan Assembly Election Rajsthan Congress news Rajsthan Flash
Advertisment
Advertisment
Advertisment