राजस्थान: सचिन पायलट गुट की याचिका पर सोमवार तक सुनवाई टली

राजस्थान में जारी राजनीतिक उथलपुथल के बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुट की ओर से दायर संशोधित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार सुबह 10 बजे तक के लिए सुनवाई टल गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sachinpilot1

सचिन पायलट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान में जारी राजनीतिक उथलपुथल के बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुट की ओर से दायर संशोधित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार सुबह 10 बजे तक के लिए सुनवाई टल गई है. हाईकोर्ट की डिविजन बेंच में सुनवाई के दौरान सचिन पायलट खेमे की ओर से हरीश साल्वे ने अपनी दलीलें रखीं. राजस्थान HC ने आदेश दिया कि स्पीकर 21 जुलाई तक पायलट और 18 MLA के खिलाफ एक्शन नहीं लेंगे. 

यह भी पढे़ंः हरियाणा पहुंचने वाली है राजस्थान की SOG, बागी विधायकों का ले सकती है Voice Sample

राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पायलट गुट की याचिका पर अब 20 जुलाई को सुबह 10 बजे दोबारा सुनवाई होगी. वहीं, विधानसभा स्पीकर मंगलवार शाम 5.30 बजे नोटिस पर सुनवाई करेंगे. स्पीकर की ओर से गुरुवार को पेश सहमति पत्र को मंगलवार तक के लिए बढ़ाया. हाई कोर्ट के आदेश अनुसार, अब स्पीकर मंगलवार तक बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते हैं.

हरीश साल्वे ने राजस्थान हाई कोर्ट में अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि पायलट गुट ने दल-बदल कानून का उल्लंघन नहीं किया है, ऐसे में स्पीकर को नोटिस देने का अधिकार नहीं है. हरीश साल्वे के बाद मुकुल रोहतगी ने अपनी दलीलें रखीं. पायलट गुट के बाद विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने अपनी दलील में कहा- सचिन पायलट गुट की याचिका प्री-मैच्योर है, इसलिए इसको खारिज किया जाना चाहिए. इसके बाद हाईकोर्ट ने सोमवार सुबह 10 बजे तक सुनवाई टाल दी.

यह भी पढे़ंः दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की रिपोर्ट में ताहिर हुसैन को क्लीन चिट!

आपको बता दें कि पायलट खेमे की संशोधित याचिका पर सुनवाई मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहन्ती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ में हो रही है. संविधान की 10वीं अनुसूची के आधार पर दिए गए नोटिस को याचिका में चुनौती दी गई है. वकील हरीश साल्वे ने स्पीकर के आदेश पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में 10वीं अनुसूची का उल्लंघन नहीं हुआ है. उन्होंने कोर्ट में स्पीकर से बुलाने की मांग की. साल्वे ने स्पष्ट रूप से कहा कि पायलट गुट ने दल बदल कानून का उल्लंघन नहीं किया है.

rajasthan-political-crisis Sachil Pilot Sachin Plea high court
Advertisment
Advertisment
Advertisment