कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट (Sachin pilot) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैं दुखी हूं, लेकिन मेरे खिलाफ लगाए जा रहे ऐसे बेबुनियाद और ज़बरदस्त आरोपों के प्राप्त होने पर आश्चर्यचकित नहीं हूं. दरअसल कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंग ने सचिन पायलट पर 35 करोड़ रिश्वत ऑफर करने का आरोप लगाया है.
सचिन पायलट ने कहा, ' यह पूरी तरह से मुझे बदनाम करने और राज्य के पार्टी नेतृत्व के खिलाफ, विधायक और विधायक के रूप में मेरे द्वारा उठाए गए वैध चिंताओं को रोकने के लिए किया गया है. इस प्रयास का उद्देश्य मुझे बदनाम करना और अपनी विश्वसनीयता पर हमला करना है.
इसे भी पढ़ें: एक बार मुंह खोलो , जितना चाहोगे उतना पैसा मिलेगा...सचिन ने दिया था ऑफर, बोले विधायक गिर्राज मलिंगा
पायलट ने कहा कि जिस विधायक ने ये आरोप लगाए हैं, उसके खिलाफ मैं उचित और सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करूंगा.
उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि मेरी सार्वजनिक छवि को खराब करने के लिए इस तरह के संगीन आरोप लगाए जाएंगे. लेकिन मैं इससे हिलने वाला नहीं हूं. मैं मजबूत रहूंगा.
और पढ़ें: कांग्रेस MLA कृष्णा पूनिया से सीबीआई कर रही पूछताछ, SHO सुसाइड केस से कनेक्शन !
सचिन पायलट विधायक के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे. फिलहाल सचिन पायलट कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर विचार हो रहा है.
Source : News Nation Bureau