Advertisment

मैं सरकारी आदेशों का कर रहा था पालन, नरेश मीणा थप्पड़कांड के बाद SDM अमित चौधरी ने दिया जवाब

एसडीएम थप्पड़कांड का मामला गर्माता जा रहा है. बीते दिन निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया. वहीं, अब एसडीएम अमित चौधरी ने इस पर जवाब दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
naresh meena news

नरेश मीणा थप्पड़कांड के बाद SDM अमित चौधरी ने दिया जवाब

Advertisment

Naresh Meena: 13 नवंबर को राजस्थान में हुए उपचुनाव के दौरान देवली-उनियारा सीट से एसडीएम थप्पड़कांड का मामला सामने आया है. जहां देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने ड्यूटी पर तैनात एसडीएम अमित चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए और फिर दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि उसने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया. यह मामला काफी गर्मा चुका है. नरेश मीणा के आरोपों पर एसडीएम ने भी जवाब दिया है.

थप्पड़कांड पर SDM ने दिया जवाब

एसडीएम ने कहा कि समरावता गांव में सुबह 10 बजे तक एक भी वोट नहीं डाला गया था. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने उन्हें मतदान केंद्र भेजा कि वह जाकर एक भी वोट डलवा दें ताकि 100 फीसदी बायकॉट नहीं हो. वहां पहुंचकर मैंने लोगों को वोट डालने के लिए समझाया. मैंने सिर्फ सरकारी आदेशों का पालन करते हुए टीचर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उसके पति को समझाकर वोट डलवाया. मैंने सिर्फ अपना काम किया, लेकिन इस बीच नरेश मीणा आ गए और उन्होंने बहस शुरू कर दिया. 

यह भी पढ़ें- Delhi pollution : आज से दिल्ली में लागू हुआ ग्रैप-3, जानें क्या-क्या रहेंगी पाबंदियां, क्या हैं इसके मायने

थप्पड़ मारने को नरेश मीणा ने बताया सही

वहीं, गिरफ्तारी से पहले मीडिया के सामने आकर नरेश मीणा ने कहा कि यहां लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे थे. बावजूद इसके एसडीएम ने लोगों को धमकाया और उनसे वोट डलवाएं. एसडीएम ने आंगनबाड़ी महिला को सस्पेंड करने की भी धमकी दी. वह बीजेपी का एजेंट था और उसकी ड्यूटी जानबूझकर वहां लगाई गई थी. जब मुझे इस बात का पता चला तो मैं मतदान केंद्र पहुंच गया और कलेक्टर को बुलाने की बात कही, लेकिन दोपहर के 3.30 बजे तक कलेक्टर वहां नहीं पहुंची. साथ ही एसडीएम को थप्पड़ मारे जाने को भी नरेश मीणा ने सही बताया. 

नरेश मीणा पर पहले से दर्ज 23 मुकदमे

बता दें कि नरेश मीणा ने जब एसडीएम को थप्पड़ मारा तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन उनके समर्थकों ने गाड़ी पर पत्थरबाजी कर दी और नरेश मीणा को वहां से ले भागे. अगले दिन नरेश मीणा ने खुद ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. नरेण मीणा की बात करें तो उन पर पहले से ही 23 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से 5 पर कार्रवाई शेष बची हुई है. 

Rajasthan News rajasthan news in hindi Naresh Meena arrested SDM Amit Chaudhary
Advertisment
Advertisment
Advertisment