Advertisment

ये क्या! बच्चों ने किया एक लाख की नकदी से भरा बैग पार, सीसीटीवी में कैद वारदात

Alwar: चोरी की यह पूरी घटना मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
alwar crime
Advertisment

राजस्थान के अलवर से चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे. यहां दो बच्चों ने दुकानदार का नोटों से भरा बैग पार कर दिया. बताया जा रहा है कि इसमें करीब एक लाख रुपये की नगदी मौजूद थी.

सीसीटीवी में कैद वारदात

चोरी की यह पूरी घटना मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए चोरी की यह पूरी घटना मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कैसे दिया वारदात को अंजाम

दरअसल, पीड़ित दुकानदार गंगासहाय सैन ने बताया कि वो राजगढ़ सब्जी मंडी में आड़त का काम करते हैं. घटना के समय वह और उनका साथी हिसाब-किताब कर रहे थे. उसी समय दो बच्चे उनके पास आकर रुके. इस बीच एक बच्चा उन्हें बातचीत में उलझाने लगा और दूसरा चुपचाप उनके पास रखा बैग लेकर फरार हो गया.

गंगासहाय ने जब बैग की तरफ ध्यान दिया तो वह गायब था. तुरंत आसपास के इलाके में बैग को ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद उन्होंने पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चेक की तो दिखाई दिया कि दो बच्चे बैग लेकर भाग रहे थे.

सीसीटीवी में कैद वारदात

पीड़ित दुकानदार ने इस घटना को लेकर सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज की जांच में जुट गई. चोरी की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस का कहना है कि इस तरह की वारदात बाहरी गैंग अंजाम देती है. अकसर शादी समारोहों में ऐसे गैंग एक्टिव रहते हैं और मौका देखकर समारोहों के दौरान भी पैसों और जेवरात से भरे बैग चुराने में माहिर होते हैं. ऐसे हालातों में सतर्क रहने की जरूरत है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे. 

Alwar News alwar crime news
Advertisment
Advertisment
Advertisment